ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल): आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू ने बुधवार को दावा किया कि केन्द्र में अगली गैर भाजपा सरकार को बनाने में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। तेलुगुदेशम पार्टी के प्रमुख नायडू ने आरोप लगाया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए सांप्रदायिक कार्ड खेल रही है क्योंकि वह राज्य की मुख्यमंत्री से राजनीतिक रूप से लड़ने में नाकाम रही है।

नायडू तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में रैलियां करने के लिए दो दिन के लिए पश्चिम बंगाल आये हुए हैं। उनकी बृहस्तपिवार को खड़गपुर में बनर्जी के साथ बैठक निर्धारित है। नायडू ने यहां पहुंचने से पहले नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से दो दिन पहले 21 मई को विपक्षी नेताओं की बैठक की योजना पर विचार विमर्श किया ताकि चुनाव पश्चात गठबंधन की रूपरेखा तय हो सके।

कोटशिला/हूरा (पुरुलिया): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार जंगलमहल आदिवासी इलाके में शांति कायम करने में सफल रही। उन्होंने कहा कि वामपंथी शासन में जंगलमहल के लोग माकपा और नक्सली दोनों से डरे रहते थे। पुरुलिया जिले के कोटशिला में एक चुनावी रैली में बनर्जी ने कहा कि इलाके में परिदृश्य अब बदल गया है। जंगलमहल इलाके में झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा और पुरुलिया जिले आते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम पुरुलिया और झाड़ग्राम इलाके में शांति लाने में सफल रहे हैं और कई विकास कार्य यहां किए गए हैं जिनमें जल से जुड़ी परियोजनाएं प्रमुख हैं।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने कुछ नहीं किया है। तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘भाजपा को वोट मत दीजिए। वे कुछ नहीं करेंगे और केवल झूठ बोलेंगे और लोगों को एक-दूसरे से लड़वाएंगे।’’ सिंगूर और नन्दीग्राम में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन चला चुकी बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करेगी।

घाटाल/बिष्णुपुर/केशियारी (पश्चिम बंगाल): भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह राज्य में लोगों को ''जय श्रीराम" का उद्घोष नहीं करने दे रही हैं। उन्होंने हैरानी जताते हुए कि अगर भगवान राम का नाम भारत में नहीं लिया जाएगा, तो क्या पाकिस्तान में लिया जायेगा। उन्होंने मंगलवार को राज्य में अपनी कई चुनावी रैलियों में कहा यदि ममता बनर्जी में हिम्मत है तो वह उन्हें ''जय श्रीराम" बोलने के लिए गिरफ्तार करके दिखाएं।

शाह ने कहा, ''भगवान राम भारत की संस्कृति का हिस्सा हैं... क्या कोई उनका नाम लेने से किसी को रोक सकता है? मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि अगर श्रीराम का नाम भारत में नहीं लिया जायेगा तो क्या यह पाकिस्तान में लिया जायेगा।" भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ''मैं ममता दीदी को बताना चाहता हूं कि यह पश्चिम बंगाल है, पाकिस्तान नहीं...मैं यहां (बिष्णुपुर) से कोलकाता जा रहा हूं, यदि आपमें हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ।" उन्होंने पश्चिम बंगाल के घाटाल, केशियारी और बिष्णुपुर में रैलियां कीं।

रानीबंद/रघुनाथपुर (पश्चिम बंगाल): चुनावी सरगर्मियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है। सत्ताधारी पार्टी विपक्ष पर तो विपक्षी पार्टियां सत्ताधारी दल पर हमलावर है। इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक आरोप से नाराज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, 'नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र का एक जोरदार तमाचा लगना चाहिये।' पीएम मोदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस सरकार को फिरौती सिंडिकेट चला रहा है।

उन्होंने भाजपा के राष्ट्रवादी एवं देशभक्त दावों पर प्रश्न करते हुए कहा कि वह 'आरएसएस का आदमी' ही था, जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी। उन्होंने पुरुलिया के रघुनाथपुर में आयोजित जनसभा में कहा, 'मैं राजनीति में अपना सिर नहीं झुकाऊंगी। जब मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सिंडिकेट की पार्टी है..इसकी सरकार को सिंडिकेट चला रहे हैं। मुझे लगा उन्हें लोकतंत्र का एक करारा तमाचा (चुनाव में पराजय) लगना चाहिए। उन्होंने मोदी को ऐसा प्रधानमंत्री बताया जो, 'झूठ बोलने के लिए जाने जाते हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख