ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सारदा चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार से हिरासत में पूछताछ का आग्रह करने वाले केन्द्रीय जांच ब्यूरो से मंगलवार को कहा कि इसके लिये उसे साक्ष्य पेश करने होंगे। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने सीबीआई की ओर से पेश सालिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि उसे हमें संतुष्ट करना होगा कि कुमार को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने का उसका आग्रह उचित और न्याय के हित में है।

पीठ ने तुषार मेहता से कहा कि इस संबंध में साक्ष्य पेश कर हमें संतुष्ट कीजिये कि चिटफंड मामले में साक्ष्य नष्ट करने या उन्हें गायब करने में कुमार की कहीं कोई भूमिका है। मेहता ने पीठ से कहा कि वह कल कुमार के खिलाफ इस संबंध में साक्ष्य दाखिल कर देंगे। इस पर पीठ ने जांच ब्यूरो की अर्जी बुधवार को सुनवाई के लिये सूचीबद्ध कर दी।

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी के तौर पर आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी फिल्म से राजनीति में आईं मूनमून सेन को नहीं पता कि उनके संसदीय क्षेत्र में हिंसा हुई है। क्योंकि, जिस दिन वोट होने जा रहा है और उनकी किस्मत का फैसला होना है, वह सोकर लेट उठीं। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए मूनमून सेन ने कहा- “मुझे काफी देर बाद चाय दी गई, इसलिए मैं देर से उठी। इसमें मैं क्या कह सकती हूं? वाकई मैं कुछ नहीं जानती हूं।“

सोमवार को 9 राज्यों की 72 सीटों के लिए हो रही वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट पर सोमवार को अचानक हिंसा की खबर आई और वहां के मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर घटिया चाल खेलने का आरोप लगाया। उधर, जब बाबुल सुप्रियो का आरोपों के बारे में मूनमून सेन से टेलीविजन चैनल ने पूछा तो उन्होंने कहा- “आप उनका नाम मत लीजिए, नहीं तो मैं बात नहीं कर पाऊंगी।”

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ पोलिंग एजेंट और एक अधिकारी को धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में मतदान के पहले कुछ घंटों में हिंसा हुई थी। वरिष्ठ चुनाव अधिकारी के अनुसार, 'बाराबनी में, एक मतदान केंद्र के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के वाहन में कथित तौर पर तोड़-फोड़ की, जबकि जेमुआ में उपद्रवियों द्वारा धमकी दिए जाने के बाद एक मतदान केंद्र से मतदाता भाग गए।

खबरों के अनुसार, सुप्रियो का एक बूथ के अंदर मतदान अधिकारियों के साथ झगड़ा हो गया, जिसके बाद टीएमसी समर्थकों ने उनके वाहन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा , ''पहले दो घंटों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। हालांकि, उसके बाद झड़पों की खबरें सामने आने लगीं। हमने इनमें से प्रत्येक जगह से रिपोर्ट मांगी है। हमारे अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दीदी मैं आपका बहुत आभारी हूं। आप जितने भी रसगुल्ले बनाकर भेजोगी, उसमें जितने 50-100 पत्थर आएंगे और जो पत्थर आपके गुंडे निर्दोष नागरिकों को मारने के लिए इस्तेमाल करते हैं। वो पत्थर भी मुझे भेजेंगी जिससे यहां के नागरिकों मत्थे फूटने से बच जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि दीदी आपने विश्वासघात किया है और इस विश्वासघात की कीमत यहां का नौजवान लेकर रहेगा। दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।

बंगाल में पीएम मोदी ने कहा कि दीदी के दिल में कुछ और है। असल में दिल्ली तो बहाना है, यहां पर भतीजे को जमाना है। अब बुआ और भतीजे का ये खेल पश्चिम बंगाल समझ चुका है। उन्होंने कहा कि चिटफंड के नाम पर जिन गरीब परिवारों को जीवन खोना पड़ा है, उनके आंसुओं का जवाब इस बार पश्चिम बंगाल की जनता देने वाली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख