ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगूदेशम पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने महागठबंधन के भविष्य की योजना पर खड़गपुर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बंद कमरे में चर्चा की। तृणमूल कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार बनर्जी और नायडू की मुलाकात बृहस्पतिवार शाम को करीब 15 मिनट तक चली। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ सदस्य ने मीडिया को बताया कि दोनों नेताओं ने महागठबंधन के भविष्य की योजना पर बात की। दोनों ने तेलुगूदेशम पार्टी के नेताओं की बुधवार को नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बारे में भी बातचीत की। इस सवाल पर कि क्या 21 मई को विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक में बनर्जी शामिल होंगी, तृणमूल नेता ने कहा कि बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई

है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बैठक कुछ दिन टल जाए और 23 मई के बाद हो। दीदी इसमें भाग ले सकती हैं। तृणमूल नेता के मुताबिक समझा जाता है कि दोनों ने वीवीपैट के मुद्दे पर और लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में अब तक हुए मतदान प्रतिशत के बारे में चर्चा की।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार भारती घोष के वाहन से एक लाख 13 हजार रुपए जब्त किये हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष की कार को पश्चिम मिदनापुर जिले में पिंगला इलाके के मंगल बार में बृहस्पतिवार को करीब 11 बजे बीच रास्ते में रोका गया। घोष के वाहन से 1,13,815 रुपए बरामद किए गए। हमें सूचना मिली थी कि भारती घोष नकदी ले जा रही है। वाहन में और लोग भी थे। वह यह नहीं बता पाई कि वह नकदी क्यों ले जा रही थीं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

आपको बता दें कि भारती घोष को जिला पुलिस ने करीब तीन घंटे हिरासत में रखा और उनसे पूछताछ की। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें पूछताछ के बाद देर रात करीब पौने तीन बजे पिंगला पुलिस थाने से जाने की अनुमति दी गई।'' तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि भारती घोष ‘मतदाताओं को प्रभावित' करने के लिए धन लेकर जा रही थीं। घोष ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि वह निजी खर्चे के लिए राशि ले जा रही थीं।

सिमुलिया (प.बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गुरुवार को इस बात से साफ इनकार किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को थप्पड़ मारने की बात कही थी। इसके साथ ही, ममता ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने यह कहा था कि उन्हें लोकतंत्र का तमाचा पड़ेगा (टाइट स्लैप ऑफ डेमोक्रेसी)। पीएम मोदी ने बांकुरा में एक रैली के दौरान कहा था कि ममता बनर्जी ने कहा है कि वह थप्पड़ मारेंगी, वह भी वास्तव में उनके लिए आशीर्वाद होगा।

छठे चरण से पहले पुलुलिया जिले के सिमुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने ‘लोकतंत्र का तमाचा’ (स्लैप ऑफ डेमोक्रेसी) का मतलब समझाते हुए कहा कि उनका यह मतलब था कि जनता अपने वोटों के जरिए अपनी बातों का इजहार करें। ममता ने कहा- “वह (मोदी) कह रहे हैं कि मैनें कहा कि थप्पड़ मारूंगी। यह लोकतंत्र का तमाचा है। भाषा को समझने की कोशिश करिए।”

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करते हुए गुरुवार को ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता दीदी को मां-माटी-मानुष की नहीं, सिर्फ और सिर्फ अपने हितों, अपनी कुर्सी, अपने रिश्तेदारों, अपने भतीजे, अपने टोलाबाजों की परवाह है। पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने पहले बंगाल को बर्बाद किया, अपनी सत्ता के नशे में वो अपनी सत्ता जाने के डर से बंगाल को और तबाह करने पर तुल गई हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी की भाषा से अंदाजा लगाया जा सकता है की वो कितनी परेशान है। वो अब मेरे लिए पत्थरों की बात करती हैं, थप्पड़ों की बात करती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे तो गालियों की आदत है लेकिन बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का भी अपमान कर रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वो (ममता बनर्जी) देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन पाकिस्तान के पीएम को, पीएम मानने में उन्हें गौरव का अनुभव होता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख