ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

कोलकाता: उत्तरी 24 परगना के पास के विधाननगर क्षेत्र से आज (गुरूवार) तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक बांग्लादेशी व्यक्ति भी शामिल है। उनके पास से सात फर्जी भारतीय पासपोर्ट बरामद किए गए हैं। विधाननगर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एक सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से फर्जी पासपोर्ट बरामद किए जिन पर पठानकोट और जालंधर के पते लिखे हुए थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘हम अभी यह निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि उनका किसी आतंकी संगठन से कोई संबंध है या नहीं जिनके लिए वह यह पासपोर्ट बनवा रहे थे।

इस मामले में जांच की जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि दो लोगों को बागुईहाटी पुलिस ने पकड़ा जबकि बांग्लादेशी व्यक्ति को हवाईअड्डा थाने के पुलिसकर्मियों ने पकड़ा। दिसंबर से अब तक विधाननगर से फर्जी दस्तावेजों के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख