ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पटना: राज्यसभा चुनाव में नामांकन से एक दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार से दो उम्मीद्वारों के नाम का ऐलान किया है। पटना स्थित राजद कार्यालय में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया। राजद ने प्रेमचन्द गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। दोनों उम्मीदवार आज दोपहर 12 बजे बिहार विधानसभा मैं अपना नामांकन करेंगे। बता दें कि राजद के हिस्से की बिहार में राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही है।

विधानसभा सदस्यों की संख्या के हिसाब से राजद को इस बार राज्यसभा चुनाव में दो सीटें मिल सकती हैं। ये दोनों सीटें राजद को बोनस में मिलेंगी क्योंकि जिन पांच सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा उसमें एक भी राजद का नहीं है। राजद के इन दो प्रत्याशियों में एक नाम प्रेमचंद गुप्ता का तो जाना पहचाना है। वह लालू परिवार के करीबी हैं और मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे चुके हैं। वहीं, अमरेंद्र धारी सिंह नया चेहरा हैं और उनके बारे में कम ही लोगों को पता होगा कि वो कौन हैं?

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आरजेडी, जेडीयू, भाजपा और कांग्रेस ने बिहार जीतने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव भी महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं। अब एक और मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम सामने आया है। यह उम्मीदवार महिला है। बिहार के कई अखबारों में रविवार को छपे एक विज्ञापन ने सबको चौंका दिया है। विज्ञापन में पुष्पम प्रिया चौधरी नाम की एक महिला ने खुद को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बताया है। विज्ञापन के जरिए इस महिला ने बताया है कि उसने 'प्लूरल्स' नाम का एक राजनीतिक दल बनाया है और वह उसकी अध्यक्ष हैं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पेश की दावेदारी

पुष्पम प्रिया चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिहार के अखबारों में विज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश की। उन्होंने पार्टी का नाम प्लूरल्स दिया है जबकि 'जन गण सबका शासन' पंच लाइन दी है।

पटना: जनता दल (यूनाइटेड) से निष्कासित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि पटना की एक अदालत ने कंटेंट चोरी मामले में प्रशांत किशोर की जमानत अर्जी शनिवार को खारिज कर दी। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) की 12 नंबर की अदालत में प्रशांत किशोर ने जमानत की अर्जी दी थी, जिसे अदालत ने सुनवाई के बाद शनिवार को खारिज कर दिया।

गौरतलब है कि शाश्वत गौतम नामक एक शख्स ने प्रशांत किशोर पर कंटेट चोरी करने का आरोप लगाते हुए पटना के पाटलिपुत्र थाने में फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद प्रशांत किशोर जमानत के लिए अदालत की शरण में चले गए थे। प्रशांत किशोर के खिलाफ पटना के पाटलिपुत्रा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। एफआईआर में उनपर अपने अभियान 'बात बिहार की' के लिए कंटेंट की चोरी करने का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाने वाले शाश्वत गौतम ने प्रशांत किशोर और एक अन्य युवक ओसामा पर कंटेंट चोरी का आरोप लगाया है। ओसामा पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव लड़ चुका है।

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहां के कांटी थाना क्षेत्र के समरसपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 28 में में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। स्कॉर्पियो में 14 लोग सवार थे जो मजदूर बताए जा रहे हैं।

स्कॉर्पियो कार उत्तर प्रदेश की है जिसका नंबर यूपी51 ज़ेड 4954 है, इससे घटनास्थल पर मौजूद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये कार उत्तर प्रदेश से आ रही थी जो सुबह मुजफ्फरपुर शहर के सीमा पर बड़े हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे के बाद चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख