ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पटना: राज्यसभा चुनाव में नामांकन से एक दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार से दो उम्मीद्वारों के नाम का ऐलान किया है। पटना स्थित राजद कार्यालय में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया। राजद ने प्रेमचन्द गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। दोनों उम्मीदवार आज दोपहर 12 बजे बिहार विधानसभा मैं अपना नामांकन करेंगे। बता दें कि राजद के हिस्से की बिहार में राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही है।

विधानसभा सदस्यों की संख्या के हिसाब से राजद को इस बार राज्यसभा चुनाव में दो सीटें मिल सकती हैं। ये दोनों सीटें राजद को बोनस में मिलेंगी क्योंकि जिन पांच सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा उसमें एक भी राजद का नहीं है। राजद के इन दो प्रत्याशियों में एक नाम प्रेमचंद गुप्ता का तो जाना पहचाना है। वह लालू परिवार के करीबी हैं और मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे चुके हैं। वहीं, अमरेंद्र धारी सिंह नया चेहरा हैं और उनके बारे में कम ही लोगों को पता होगा कि वो कौन हैं?

अमरेंद्र धारी सिंह पटना जिले के ही रहने वाले हैं। वह व्यवसायी के साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। इनका केमिकल फैक्टरी से लेकर रियल एस्टेट का कारोबार है। 

इससे पहले जनता दल यूनाइटेड ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। जेडीयू की तरफ से राज्यसभा के लिए डिप्टी चेयरमैन हरिवंश और रामनाथ ठाकुर को दूसरी बार राज्यसभा भेजना का फैसला किया गया है। इस वक्त नीतीश कुमार की पार्टी के राज्यसभा में तीन सांसद हैं। विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के मुताबिक जेडीयू के पास दो सीटें ही होंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख