ताज़ा खबरें
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

पटना: शराबबंदी वाले राज्य बिहार के गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण जिलों में पिछले दो दिनों में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य बीमार हो गए हैं। पश्चिम चंपारण जिले के मुख्यालय बेतिया के तेलहुआ गांव में गुरुवार को कथित तौर पर शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि गोपालगंज में संदिग्ध नकली शराब पीने की एक अन्य घटना में गुरुवार को 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि जिले में अधिकारियों ने छह और मौतों की पुष्टि की है। हालांकि, दोनों जिलों के प्रशासन ने अब तक मौतों के कारणों की पुष्टि नहीं की है।

तेलहुआ शराब त्रासदी

पिछले दस दिनों में उत्तरी बिहार में इस तरह की तीसरी घटना है. गोपालगंज पहुंचे बिहार के कैबिनेट मंत्री जनक राम ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने उन लोगों के घर का दौरा किया है, जिनकी कथित तौर पर नकली शराब पीने से मौत हुई है। उन्होंने आरोपों का खंडन करते हुए कहा, यह एनडीए सरकार को बदनाम करने की साजिश है।"

पटना: राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने पटना के गांधी मैदान ब्लास्ट के लिए सभी 9 दोषियों में से चार को फांसी और दो को उम्र क़ैद, दो को दस साल और एक को सात वर्ष को सजा सुनाई है। गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 27 अक्‍टूबर 2013 को गुजरात के तत्‍कालीन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान छह लोगों की जान गई थी। उस दिन छह बम विस्फोट में छह लोगों की जान गयी थी और 89 लोग घायल हुए थे। इस घटना को इंडियन मुज़ाहिदन के रांची मॉड्यूल ने अंजाम दिया था।

गौरतलब है कि गांधी मैदान में वर्ष 2013 में हुए बम धमाकों के मामले में विशेष अदालत ने नौ अभियुक्तों को बुधवार को दोषी करार दिया था, जबकि एक आरोपी को साक्ष्य के अभाव में बरी घोषित कर दिया था। विशेष लोक अभियोजक ललन सिंह ने बताया था कि एनआईए अदालत के विशेष न्यायाधीश गुरविंदर मल्होत्रा ने 2013 को गांधी मैदान में सिलसिलेवार ढंग से हुए बम धमाकों मामले में इम्तेयाज अंसारी, मुजीबुल्लाह, हैदर अली, फिरोज असलम, नोमान अंसारी, इफ्तिखार, अहमद हुसैन, उमेर सिद्दिकी एवं अजहरुद्दीन दोषी करार दिया था।

पटना: बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच गठबंधन टूटने की चर्चा और उप चुनाव के मद्देनजर दोनों दलों के बीच बढ़ती तल्खी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को राजद अध्यक्ष लालू यादव को फोन किया। सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई। सोनिया गांधी का फोन कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद आया था। इस लिहाज से इसे काफी अहम माना जा रहा है।

दो दिन पहले ही नई दिल्ली से पटना जाते हुए लालू यादव ने उपचुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर दो टूक कहा था कि “कांग्रेस को ज़मानत ज़ब्त कराने के लिए सीट दे देते।” इसके अलावा लालू यादव ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर भी हमला बोला था।

इसके बाद कांग्रेस नेताओं की तरफ से लालू यादव पर हमले तेज हो गए थे। पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने भी लालू यादव पर तीखी टिप्पणी की थी। कांग्रेस और राजद की दोस्ती दशकों पुरानी है और दोनों दल एक-दूसरे के भरोसेमंद रहे हैं। लेकिन हाल के दिनों में रिश्तों में तल्खी आई है। दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत इसी तल्खी को दूर करने की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है।

पटना: बिहार में विपक्षी महागठबंधन टूट गया है। विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के रास्‍ते अलग हो गए हैं। यह जानकारी कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्‍त चरण दास ने पटना पहुंचने पर शुक्रवार को दी। उन्‍होंने कहा कि आरजेडी से कांग्रेस को कोई गठबंधन नहीं है। बिहार विधानसभा उपचुनाव ही नहीं, आने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस बिहार की सभी 40 सीटों पर अपने दम पर मैदान में कूदेगी। इस टूट के लिए भक्‍त चरण दास ने आरजेडी को जिम्‍मेदार बताते हुए कहा कि उसने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया। भले हीं इसकी आशंका पहले से थी, लेकिन कयास यह भी लगाया जा रहा था कि हाई लेवल पर मामला सुलझ जाएगा। ऐसे में यह कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी का आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका माना जा रहा है।

बता दें कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर सारा बखेड़ा कुशेश्‍वरस्‍थान सीट को लेकर हुआ। कांग्रेस इसे अपनी परंपरागत सीट बता रही थी, लेकिन आरजेडी ने कांग्रेस की मांग को ठुकराते हुए दोनों सीटों पर दावेदारी पेश कर दी। दोनों जगहों पर उम्‍मीदवार भी खड़े कर दिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख