पटना: पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को हाजीपुर के बगमली स्थित वासुदेव मंदिर को तोड़ने पर चार सप्ताह के लिए रोक लगा दी है। इससे पहले मंगलवार को मंदिर को हटाने का प्रयास कर रही पुलिस को लाठी चटकानी महंगी पड़ गई थी। मंगलवार की देर शाम मंदिर के समीप डीएम और एसपी के पहुंचने के कुछ ही देर बाद मंदिर तोड़े जाने का विरोध कर रहे लोगों का गुस्सा पुलिस के सख्त होते ही भड़क गया। बीते 9 घंटे से शांति पूर्वक विरोध करते हुए वार्तालाप के लिए तैयार मंदिर के पास जुटे लोग जब उग्र हुए तब पुलिस को भागना पड़ा। वासुदेव मंदिर मामलाः पुलिस पर पथराव, एसपी की गाड़ी फूंकी, 10 जवान घायल इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एएसपी की गाड़ी को अपना निशाना बनाते हुए उसे फूंक दिया।
अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा लायी गयी एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। जमकर की गयी रोड़ेबाजी में 10 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। बेतिया से आए एक इंस्पेक्टर ने एक घर में पनाह ली और घर बाले की मदद से कपड़े बदलकर वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे। सराय थाने के एक ए एस आई समेत कई पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गए। इसी दौरान मची भगदड़ में किसी ने दारोगा संजय सिंह की पिस्टल छीन ली। हांलाकि इस की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सभी घायलों को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया।