ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: गुजरात के 29 वर्षीय एक व्यक्ति को सऊदी अरब के दम्मम से मुंबई आने वाली एक उड़ान में एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सहर पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 563 में हुयी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद अंबुदकर के रूप में हुयी है और उसने पूरी यात्रा के दौरान एक एयर होस्टेस के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि गुजरात निवासी अंबुदकर ने विमान के शौचालय में सिगरेट भी पी। विमान के यहां हवाई अड्डे पर उतरने पर आव्रजन जांच के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। एयर होस्टेस की शिकायत पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और विमानन नियमों के तहत मामला दर्ज किया गया है। 'हफिंग्टनपोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक एयर होस्टेस ने अपनी शिकायत में कहा, 'मैं विमान में अपना काम कर रही थी तभी अंबुदकर ने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा 'चलो ना यार, एक सेल्फी लेते हैं।' मेरे विरोध करने के बावजूद उसने मेरे साथ बदसलूकी की।' रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बारे में याद करते हुए एयर होस्टेस ने बताया, 'मुझे लगा कि कोई मेरे पीछे आ रहा है और जब मैंने मुड़कर देखा तो वह मेरे पीछे खड़ा था।

मुंबई: विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने के चुनावी वायदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से हमला बोलते हुए शिवसेना ने आज सवाल किया कि कितने नागरिकों के बैंक खातों में 15 लाख रूपए आए हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक संपादकीय में कहा गया है, ‘चुनावों के पहले मोदी का पहला वादा काला धन वापस लाने का था। हाल ही में अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में उन्होंने विदेशों में पैसे जमा रखने वाले लोगों को जानकारी देने या कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी है। इस चेतावनी का अपने आप में अर्थ है कि सांप अब भी बिल में है और बाहर आने को तैयार नहीं है।’ मोदी ने 2014 में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में काला धन के मुद्दे को प्रमुखता से रेखांकित किया था और इसे वापस लाने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि हर नागरिक को उनके बैंक खातों में 15 लाख रूपए मिलेंगे। भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने सवाल किया, ‘चुनावों के पहले, मोदी ने कहा था कि विदेशी बैंकों में करीब दो लाख करोड़ रूपए काला धन के रूप में जमा हैं और उन्होंने हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रूपए का वादा किया था। सत्ता में आए दो साल हो गए, कितना काला धन वापस लाया गया है?’ संपादकीय में भाजपा पर भी हमला बोला गया था जिसने हाल ही में शहर में 10 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया था ताकि नागरिक प्रधानमंत्री के रेडियो शो को सुन सकें।

मुंबई: राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने मालेगांव बम धमाके (2008) की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। साध्वी की जमानत अर्जी पर सुनवाई पिछले सप्ताह ही पूरी हुई थी, जिसके बाद अदालत ने आज की तारीख मुक़र्रर की थी। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पिछले आठ साल से मालेगांव बम धमाके (2008) के आरोप में जेल में है। मामले की जांच कर रही एनआईए ने इसी साल दायर अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में साध्वी सहित 6 आरोपियों को क्लीन चिट दी है। उसी के बाद साध्वी के वकील ने जमानत की अर्जी दी। मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से जमानत अर्जी के विरोध में दखल याचिका भी दायर है। मालेगांव बम धमाके (2008) में कुल 6 लोगों की मौत हुई थी और 100 के करीब घायल हुए थे। तत्कालीन जांच एजेंसी एटीएस ने जांच में पाया कि बम लगाने के लिए जिस मोटर साइकिल का इस्तेमाल किया गया था वो साध्वी के नाम पर थी। हालांकि साध्वी का कहना है कि धमाके के दो साल पहले से ही वह मोटर साइकिल रामचंद्र कलसांगरा इस्तेमाल कर रहा था। रामचंद्र कलसांगरा फरार आरोपी है। साध्वी की गिरफ्तारी के बाद मामले में एक-एक कर 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई। जिसमें सेना के कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित सहित पूर्व मेजर रमेश उपाध्याय और दयानंद पांडे जैसे साधु संत भी हैं। एटीएस ने मामले में एक आरोपी राकेश धावड़े पर परभणी और जालना बम धमाकों में चार्जशीट दिखाकर मकोका लगाया था।

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में एटीएम में नकदी डालने का काम करने वाली कंपनी के दफ्तर को करीब आठ लुटेरों ने कथित तौर लूट लिया और तकरीबन 12 करोड़ रुपये लेकर चंपत हो गए। ठाणे पुलिस के प्रवक्ता इंस्पेक्टर सुखादा नारकर ने कहा कि शुरूआती सूचना के मुताबिक, घटना देर रात तीन बजे हुई है। तीन हाथ नाका के पास स्थित दफ्तर में हथियारों से लैस आरोपी अंदर घुस गए और करीब 12 करोड़ रूपये की नकदी लूट ली। उन्होंने कहा कि अज्ञात लुटेरों ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार को भी निकाल दिया था। घटना के फौरन बाद, ठाणे के पुलिस आयुक्त पी सिंह और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचं जहां पर छानबीन जारी है। पुलिस ने कहा कि इस बाबत अबतक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख