ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पुणे: कांग्रेस को 'डूबता जहाज' करार देते हुए केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि पार्टी में नेतृत्व की कमी के कारण लोग उसे छोड़ रहे हैं। महाराष्ट्र भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को यहां संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, 'कांग्रेस एक-एक कर राज्यों को खो रही है और अब वह देश के महज छह प्रतिशत राज्यों में रह गई है। चूंकि कांग्रेस में नेतृत्व की कमी है, ऐसे में वह डूबता जहाज बनती जा रही है।' उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता पर भाषण देने वाली पार्टियों ने राज्यसभा में अल्पसंख्यक समुदाय को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'जबकि हमने दो लोगों को प्रतिनिधित्व दिया, मुख्तार अब्बास नकवी और पत्रकार एमजे अकबर।' नायडू ने कहा, 'चूंकि वे (कांग्रेस) 2014 में मोदी सरकार को मिले जनादेश को पचा नहीं पा रहे हैं, अब वह झूठा प्रौपगैंडा चला रहे हैं। यह पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे इस प्रोपगैंडे का आक्रामक लेकिन नरमी से उत्तर दें।' उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, 'हम किसी अखबार या चैनल के मालिक नहीं हैं, मोदी और उनकी सरकार जो अच्छा काम कर रही है, उसे दिखाने के लिए आपको अखबार और मीडिया बनना होगा।' नायडू ने यह भी कहा कि उन्हें आरएसएस कार्यकर्ता होने पर गर्व और संघ ने उन्हें देशभक्ति सीखाया है। उन्होंने चुटकी ली, 'हालांकि, देश में कुछ लोगों है जो आरएसएस को लेकर हिंसक (आलोचना के मामले में) और आईएसआईएस को लेकर चुप हैं।'

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में करोड़ों के ड्रग तस्करी के मामले में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का भी नाम आया है। ठाणे पुलिस ने आज (शनिवार) एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात का ख़ुलासा किया। पुलिस के मुताबिक़, ड्रग तस्करी के लिए हुई बैठक में ममता भी शामिल थीं। इस मामले में ममता का पति विकी गोस्वामी भी आरोपी है। ममता फिलहाल केन्या में हैं। अब पुलिस उनके ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर भेजने की कोशिश में जुटी हुई है। मामले में अब तक कुल 10 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक़ इस रैकेट का नेटवर्क दूसरे देशों में भी फैला हुआ है। ठाणे के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने एनडीटीवी को बताया कि ममता कुलकर्णी अमेरिकन डीईए रडार पर लम्बे समय से हैं। हम एग्जामिन कर रहे हैं और साथ ही साथ एविडेंस भी इकट्ठे कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केन्या में हुई मीटिंग में ममता, विक्की और उनके कुछ और साथी शामिल थे। ड्रग्स को अफ्रीका ले जाने के बारे में चर्चा हुई थी, जिसमें 11 लाख शेयर ममता को दिए जाने थे। साथ ही ममता को एवन कंपनी का डायरेक्टर भी बनाया जाना था। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड से भी कुछ नाम सामने आए हैं। उनके बारे में जानकारी इकट्ठे किए जा रहे हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र सदन घोटाले में एसीबी द्वारा आरोप पत्र दायर होने के चार महीने बाद, एक विशेष अदालत ने आज राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल और उनके भतीजे समीर के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया। विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घारत ने कहा, ‘अदालत ने महाराष्ट्र सदन मामले में भुजबल और उनके भतीजे समीर के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया।’ उनके खिलाफ पेशी वारंट इसलिए जारी किया गया क्योंकि वे धन शोधन मामले के संबंध में न्यायिक हिरासत में हैं। घारत ने कहा, ‘जेल अधिकारियों को 22 जून को इन दोनों को पेश करना है।’ इस बीच घारत ने अदालत में पेश नहीं होने की स्थिति में छगन भुजबल के बेटे पंकज के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘हालांकि उनके वकीलों ने अदालत से कहा कि वह अगली तारीख पर अदालत में पेश होंगे।’

मुंबई: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को ज्यादा तवज्जो न देते हुए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि इस कवायद से कोई फायदा नहीं होने वाला क्योंकि राष्ट्रपति पद पर ओबामा का कार्यकाल अब खत्म होने वाला है। देश के कई हिस्सों में ‘सूखे के हालात के वक्त’ मोदी के बार-बार विदेश जाने पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने पिछले दो साल में अपना आकर्षण खो दिया है। एनसीपी के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, ‘देखिए, मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन बार-बार विदेश जा रहे हैं। वह ओबामा से बार-बार मुलाकात करते हैं, जबकि राष्ट्रपति पद पर ओबामा के दिन गिने-चुने हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति से मोदी की मुलाकात का कोई फायदा नहीं होने वाला।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख