ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: शिवसेना और भाजपा के बीच की कड़वाहट बढ़ती जा रही है। दोनों पार्टियों के तेजी से बिगड़ रहे रिश्‍तों के बीच भाजपा ने बुधवार को शिवसेना के कार्यक्रम का बहिष्कार किया। दरअसल, मुंबई में बीएमसी के एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे और मुम्बई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार को मंच साझा करना था। लेकिन, कल शिवसेना के बीजेपी नेताओं के खिलाफ़ प्रदर्शन को लेकर विरोध जताते हुए भाजपा नेता आशीष शेलार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से दूरी बनाते नजर आए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी भी की। गौरतलब है कि कल शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को फिल्‍म शोले के 'गब्बर सिंह' के वेशभूषा में दिखाया था और आशीष शेलार की तस्वीर पर जूते चलाए थे। दोनों पार्टियां साध रही है एक-दूसरे पर निशाना दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। हाल ही में केंद्र और महाराष्ट्र के अपनी सत्ता के सहयोगी भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना ने कहा कि उसके वरिष्ठ सहयोगी दल की राजनीति ‘झूठ और अफवाहें फैलाने’ की है और दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक वह सच बोलने वाले लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले बीजेपी के एक प्रकाशन ने अपने लेख में एक भाजपा नेता ने उद्धव ठाकरे की पार्टी को ‘तलाक’ लेने की चुनौती दे दी।

मुंबई: मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र अंधेरी के एक चाल में आज एक मेडिकल स्टोर में आग लग जाने से आठ लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मुंबई पुलिस प्रवक्ता अशोक दुधे ने कहा कि अंधेरी के वायरलेस रोड पर जूही गली में पहली मंजिल पर स्थित वफा मेडिकल स्टोर में तड़के आग लगी। आग में आठ लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पीड़ितों का परिवार उस इमारत में पहली और दूसरी मंजिल पर रह रहा था। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार संभवत: मेडिकल स्टोर में रखे सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लगी। हालांकि आग लगने के असली कारण का पता उचित जांच के बाद ही लग सकेगा। उन्होंने बताया कि पीडि़तों को पास के कूपर अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन टीम को सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट पर सूचना मिली और उन्होंने तीन दमकल गाड़ियां, एक वाटर टैंकर और दो एंबुलेंस वहां भेजी। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है।

अहमदनगर: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज स्मार्ट सिटी मिशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह गांवों पर केंद्रित विकास की गांधीवादी अवधारणा के खिलाफ है और इससे पर्यावरण को बहुत अधिक नुकसान होगा। प्रधानमंत्री को एक पत्र में हजारे ने कहा कि सत्ता में आने के दो साल के बाद भी सरकार ने अब तक केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति नहीं की है।

यवतमाल: स्वच्छता अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को कहा कि उन्हें सबसे पहले भाजपा को साफ-सुथरी पार्टी बनानी चाहिए। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘स्वच्छ भारत के प्रचार के बजाय प्रधानमंत्री के लिए उचित होगा कि वह सबसे पहले भाजपा को साफ करें।’ उनका ये बयान स्पष्ट रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खड़से पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के संदर्भ में आया है, जिनको हाल ही में राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। पटेल ने दावा किया कि समाज का कोई भी तबका राज्य और केन्द्र सरकार के प्रदर्शन से खुश नहीं है। इस सवाल का उन्होंने नकारात्मक जवाब दिया कि अगर शिवसेना गठबंधन सरकार से अलग होती है तो क्या राकांपा भाजपा को समर्थन देगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख