ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मुंबई: महारष्ट्र सदन घोटाले में आरोपी एनसीपी नेता छगन भुजबल और उनके भतीजे समीर भुजबल को स्पेशल एसीबी कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी है। लेकिन भुजबल पीएमएलए मामले में अभी भी न्यायिक हिरासत में रहेंगे। भुजबल और समीर को 50 हज़ार के निजी मुचलके पर ये जमानत जमानत दी गई है। भुजबल को मनी लौन्डरिंग और सदन घोटाले से जुड़े आरोपों में 14 मार्च को इडी की एक टीम ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले बंबई हाईकोर्ट ने भुजबल को चिकित्सकीय आधार पर जमानत देने के अनुरोध को खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा कि वह इस बात से संतुष्ट नहीं है कि उनकी स्थिति पर तत्काल ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

मुंबई: महाराष्ट्र में 984 ग्रैजुएट और पांच एमफिल डिग्री धारियों ने हमाल (बोझा ढोने) के पांच पदों के लिए आवेदन दिया है। हालांकि इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मात्र चौथी पास है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के सचिव राजेंद्र मंगरुलकर ने कहा, 'हमाल के पांच पदों के लिए 2424 उम्मीदवारों के आवेदश मिले हैं। इनमें पांच एमफिल डिग्रीधारी, नौ पीजी डिप्लोमा धारी, 109 डिप्लोमा धारी और 253 पीजी डिग्री धारी हैं।' उन्होंने बताया कि इस चतुर्थ वर्गीय पद के लिए परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है। आवेदकों के बीच 984 स्नातक, 605 बारहवीं पास, 282 दसवीं पास और 177 कक्षा दस से कम पढ़े लिखे हैं। आयोग ने दिसंबर, 2015 में इन पदों के लिए इश्तहार दिया था। उसकी उम्रसीमा 18-33 साल है। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों की भाषाई योग्यता एवं मूल गणित कौशल को परखा जाएगा।

मुंबई: सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 2012 के सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड में प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व चालक श्यामवर राय को आज यहां वायदा माफ गवाह बनाया । विशेष न्यायाधीश एचएस महाजन ने ठाणे केंद्रीय कारागार में बंद राय को क्षमा भी प्रदान कर दी । आरोपी ने पिछले महीने अदालत में एक आवेदन दायर कर खुद के सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई थी और खुद को क्षमा दिए जाने की भी मांग की थी । सीबीआई ने भी कहा था कि राय के सरकारी गवाह बनने पर उसे कोई आपत्ति नहीं है । आज, न्यायाधीश महाजन ने कहा कि राय को सच बोलना होगा । न्यायाधीश ने राय से कहा, ‘तुम जो भी जानते हो, क्या हुआ, तुमने क्या किया और अन्य लोगों ने क्या किया, तुम्हें उस बारे में सच बोलना होगा ।’ जब राय ने इसका जवाब हां में दिया तो न्यायाधीश ने उससे कहा कि उसे शीना बोरा हत्या मामले में अपनी तथा अन्य लोगों की भूमिका बतानी होगी, जिस पर वह सहमत हो गया । सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि क्योंकि राय को क्षमा दे दी गई है, इसलिए वह अब मामले में गवाह है, न कि आरोपी । वायदा माफ गवाह बनने की अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए राय ने पूर्व में कहा था कि वह मामले में ‘पूरे सच का खुलासा’ करना चाहता है ।

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका और नौ अन्य स्थानीय निकायों के आसन्न चुनावों के लिए गठबंधन तोड़ने की कोई इच्छा नहीं होने की बात करते हुए शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को अपने गठबंधन सहयोगी भाजपा को अप्रत्यक्ष रूप से हल्की धमकी दी की वह किसी प्रकार का ‘असंतुलित’ गठबंधन बर्दाश्त नहीं करेगी। शिवसेना के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर उद्धव यहां शिवसैनिकों को संबोधित कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने बीएमसी चुनावों की बात छेड़ी, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, ‘कोई गठबंधन नहीं, हमें अकेले दम पर लड़ने दें।’ शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वह इसका फैसला शिवसैनिकों पर छोड़ते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कोई असंतुलित गठबंधन बर्दाश्त नहीं करूंगा।’ लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव एक साथ होने को लेकर हो रही चर्चा पर उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘यह बेहतर होगा यदि एक साथ चुनाव हों वरना किसी की विदेश यात्राओं में खलल पैदा होगा।’ पार्टी की 50 वर्ष की यात्रा के संबंध में उन्होंने कहा, ‘इसके 25 साल भाजपा के साथ गठबंधन बनाने में ही गुजर गए।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख