ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: केंद्र के बड़े नोटों पर रोक लगाने के बाद लोगों को असुविधा संबंधी खबरों के बीच जनभावनाओं को भांपते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि यह लोगों पर अत्याचार है। उन्होंने प्रधानमंत्री को काला धन वापस लाने के लिए स्विस बैंकों पर ‘सर्जिकल हमला’ करने की चुनौती दी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘लोगों का आपमें (प्रधानमंत्री) गहरा विश्वास है। उनका भरोसा मत तोड़िए वरना आपको लोगों का असर दिखेगा।’ उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब लोगों को बैंक और एटीएम से नकदी लेने में दिक्कतें आ रही है। उद्धव ने कहा, ‘अगर आपका कदम भ्रष्टाचार के खिलाफ है तो हमें आपमें भरोसा है लेकिन आम आदमी को दिक्कतों की कीमत पर नहीं। आपका (मोदी) अप्रत्याशित फैसला ऐसे वक्त, जब नये नोट पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं है, लोगों के लिए यातना साबित होगी।’

मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। उसने कथित तौर पर रिश्‍वत मांगी और इस बात पर जोर दिया कि रिश्वत में उसे केवल 100 रपये के नोट दें। रिश्वत 500 और 1000 रुपये के नोटों में नहीं दी जाय । भ्रष्टाचार-निरोधक कार्यालय के अधिकारियों ने मोहोल पंचायत समिति के साथ कृषि अधिकारी के तौर पर कार्यरत इस आरोपी को बुधवार को उस समय गिरफ्तार किया जब वह एक व्यक्ति से 2,500 रुपये रिश्वत स्वीकार कर रहा था। पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता दत्तात्रे बेडगे ने अपने कृषि सेवा केंद्र के प्रस्ताव को मंजूर कराने के लिए बालासाहेब भिकाजी बाबर से संपर्क किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाबर ने शिकायतकर्ता से 100-100 रुपये के 25 नोट लाने को कहा क्योंकि सरकार ने 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं। सोलापुर जिले में मोहोल पुलिस थाना में भ्रष्टाचार-निरोधक कानून की धारा 7, 13(1) और 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुंबई: लुटेरों ने फिरौती वसूलने के लिए पुणे से इंदौर जाने के लिए एक लक्जरी बस को किराए पर लिया फिर उसके ड्राइवर की आंख में मिर्च डालकर बस को हाईजैक कर लिया। बस लौटाने के बदले में बस मालिक से 50 लाख की फिरौती मांगी, लेकिन फिरौती की रकम लेने से पहले ही पकड़े गए। अकोला पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, चार युवकों ने 10 हजार की पेशगी देकर पुणे से इंदौर के लिए लक्जरी बस बुक की थी। 8 नवंबर को वे बस में बैठ इंदौर के लिए निकले, लेकिन अकोला पहुंचने के बाद उन्होंने बस के दोनों ड्राइवरों और क्लीनर को बंधक बना लिया। बस को उन्होंने बालापुर के जंगलों में ले जाकर छुपा दिया और बस मालिक को फ़ोन कर फिरौती मांगी। बस मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने बस की तलाश कर बंधकों को छुड़ा लिया और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बालापुर का ही रहने वाला है।

पुणे: दो दिन पहले नोटबंदी की सरकार की घोषणा के बाद बुधवार को यहां कूड़ा उठाने वाली एक बुजुर्ग महिला को अपने काम के दौरान एक प्‍लास्टिक के बैग में एक हजार के 52 नोट मिले। महिला ने तत्‍काल अपने सुपरवाइजर को फोन किया. उसने पुलिस को सूचना दी। बुधवार सुबह शहर के लॉ कॉलेज रोड की एक गली में यह घटना दर्ज की गई। इस संबंध में डेक्‍कन-जिमखाना पुलिस स्‍टेशन से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ''नगर निगम में काम करने वाली शांता ओवहाल नाम की महिला जब आज सुबह लॉ कॉलेज रोड पर कूड़ा उठा रही थी तो उसको एक प्‍लास्टिक बैग मिला। जब उसने खोलकर देखा तो वह हैरान हो गई जब उसने पुराने एक हजार रुपये के नोट उसमें भरे देखे।'' महिला ने तत्‍काल अपने सुपरवाइजर को सूचित किया। अधिकारी ने बताया, उसके बाद उन लोगों ने पुलिस को सूचित किया और करेंसी सौंप दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख