ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: केंद्र के बड़े नोटों पर रोक लगाने के बाद लोगों को असुविधा संबंधी खबरों के बीच जनभावनाओं को भांपते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि यह लोगों पर अत्याचार है। उन्होंने प्रधानमंत्री को काला धन वापस लाने के लिए स्विस बैंकों पर ‘सर्जिकल हमला’ करने की चुनौती दी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘लोगों का आपमें (प्रधानमंत्री) गहरा विश्वास है। उनका भरोसा मत तोड़िए वरना आपको लोगों का असर दिखेगा।’ उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब लोगों को बैंक और एटीएम से नकदी लेने में दिक्कतें आ रही है। उद्धव ने कहा, ‘अगर आपका कदम भ्रष्टाचार के खिलाफ है तो हमें आपमें भरोसा है लेकिन आम आदमी को दिक्कतों की कीमत पर नहीं। आपका (मोदी) अप्रत्याशित फैसला ऐसे वक्त, जब नये नोट पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं है, लोगों के लिए यातना साबित होगी।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख