ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अपने खिलाफ एक आपराधिक मानहानि मामले में बुधवार को भिवंडी में एक अदालत में सुनवाई के दौरान उपस्थित होने की संभावना है । वर्ष 2014 में एक चुनावी रैली में उन्होंने दावा किया था आरएसएस ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। आरएसएस के एक स्थानीय पदाधिकारी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरूपम ने बताया कि राहुल के कल शाम शहर में आने की संभावना है । वह अगली सुबह दस बजे पड़ोस के ठाणे जिले में भिवंडी में अदालती कार्यवाही के समय उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘चूंकि हमारे नेता शहर में आ रहे हैं, पार्टी कार्यकर्ता हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए रहेंगे।’मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित शहर में 2014 में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने दावा किया था कि ‘आरएसएस के व्यक्ति ने गांधी की हत्या की।’ उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए मानहानि मामले में एक सितंबर को आरोपी के तौर पर मुकदमे का सामना करने का फैसला करते हुए उच्चतम न्यायालय में कहा कि वह अपने बयान के ‘हर शब्द’ पर कायम हैं।

मुंबई: अवैध धन का सफाया करने में लोगों से सहयोग करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनात्मक अपील के बावजूद, शिवसेना ने आज (सोमवार) विमुद्रीकरण को ‘नारकीय और अव्यवस्थित’ करार देते हुये कहा कि इसकी वजह से देश में ‘वित्तीय अराजकता’ का माहौल है। शिवसेना ने कहा कि पाकिस्तान पर हमला बोलने के बजाय मोदी ने भारतीय नागरिकों को घायल कर दिया जिनके पास किसी तरह का काला धन नहीं है और जिन कुछ लोगों के पास वास्तव में अवैध धन हैं वे इसे सुरक्षित तरीके से विदेशी बैंकों में जमा कर चुके हैं। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया, ‘125 करोड़ भारतीय बिना भोजन और पानी के चुभती गर्मी में कतार में खड़े हैं। क्या आप उनसे भविष्य में समर्थन की उम्मीद करते हैं।? क्या आप लोगों को सड़कों पर आने के लिए मजबूर कर उनके दिये हुये आशीर्वाद का भुगतान कर रहे हैं? यह उन लोगों के साथ जबरदस्त धोखा है।’ शिवसेना ने आरोप लगाया कि काले धन के प्रवाह को रोकने के लिए मोदी द्वारा अपनाया गया रास्ता ‘नारकीय’ और ‘अव्यवस्थित’ है जिसकी वजह से देश में ‘वित्तीय अराजकता’ का माहौल है।

 

मुंबई: महाराष्ट्र में कोल्हापुर जिला परिषद के एक वरिष्ठ सहायक को कथित तौर पर 35,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। रिश्वत की इस रकम में 2,000 रुपये के 17 नोट शामिल थे। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी ने कहा कि 45 वर्षीय चंद्रकांत सावरदेकर को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता की जिला परिषद संचालित एक स्कूल में प्रधानाचार्य के तौर पर प्रोन्नति की जानी थी। अधिकारी के मुताबिक, सावरदेकर ने जिला परिषद प्रशासन को प्रोन्नति का एक नया प्रस्ताव देकर शिकायतकर्ता की मदद करने का आश्वासन दिया था। इसके लिए उसने 40,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी और मोलभाव के बाद मामला 35,000 रुपये पर तय हुआ था। शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया गया और सावरदेकर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय ने शराब कारोबारी विजय माल्या और अन्य के खिलाफ धन शोधन से जुड़े मामलों में 1620 करोड़ रुपये की नयी संपत्तियों को कुर्क किया है। यह कार्रवाई धन शोधन से जुड़े मामलों को देखने वाली यहां की विशेष अदालत की अनुमति से की गयी है। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि अदालत द्वारा कल निदेशालय की अर्जी पर नयी सम्पत्तियों की कुर्की के लिए दिया गया फैसला अमल में लाया गया है। अदालत ने माल्या के नाम जारी ‘रोक लगे शेयरों और गिरवी रखे शेयरों’ को कुर्क करने का आदेश दिया है और निदेशालय जल्द ही माल्या समेत इस मामले से जुड़े सभी पक्षों को आदेश की प्रतिलिपियां जारी करेगा। मनी लॉड्रिंग रोकथाम कानून की विशेष अदालत के न्यायाधीश पी. आर. भावके ने कल माल्या को ‘वांछित अपराधी’ घोषित करते हुए निदेशालय को निर्देश दिया कि उसने अदालत में दाखिल अपनी याचिका में जिन चल संपत्तियों की सूची सौंपी है उन्हें वह कुर्क कर ले। अधिकारियों ने बताया, ‘‘शेयरों समेत चल संपत्ति का कुल मूल्य 1700 करोड़ रपये है। यह कुर्की आपराधिक प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत की जाएगी। पिछली दो कुर्कियों को मिलाकर कुर्क की गई कुल संपत्तियों का मूल्य 8041 करोड़ रुपये से ऊपर हो जाएगा।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख