ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: महाराष्ट्र में हुए निकाय चुनाव के नतीजों ने भले ही भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी हो। लेकिन मुख्यमंत्री फडणवीस ने संकेत दिए हैं की भाजपा को मराठवाड़ा में और अधिक ध्यान देने की जरूरत है। गौरतलब है कि पार्टी के तीन बड़े नेता, ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे, जल आपूर्ति मंत्री बबनराव लोणिकर और प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे को अपने ही इलाके में करारी चुनौती मिली है। ये नेता अपना अपना गढ़ नहीं बचा सके। भाजपा ने चुनाव पूर्व बैठक में सभी मंत्रियों को सख्त निर्देश दिए थे कि निकाय चुनाव में वे अपने इलाके में बेहतर परिणाम दिलाएं, वर्ना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मुख्यमंत्री फडणवीस ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भाजपा अब तक के मुकाबले में पहली बार मराठवाड़ा में सबसे अधिक जगहों पर चुनाव लड़ी है। उसके हिसाब से आए फैसले अच्छे हैं, लेकिन इसे और बेहतर बनाने के लिए पार्टी को मराठवाड़ा पर विशेष ध्यान देना होगा। हमारी सरकार ने कई चुनौतियां झेली। ऐसा नहीं कि सारी चुनौतियां अब खत्म हो चुकी हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र में नगरपालिका परिषद के चुनावों में भाजपा को सबसे ज्यादा फायदा होने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवसेना उनके प्रचार नहीं करने के बावजूद भी जीती। ठाकरे ने कहा, 'शिवसेना की जीत का श्रेय सभी शिवसैनिकों को जाता है। मैंने एक बार भी प्रचार नहीं किया, क्योंकि मैं यह साबित करना चाहता था कि एक सच्चा शिवसैनिक क्या कर सकता है। मैं इस जनादेश के लिए जनता का भी आभार प्रकट करता हूं।' उन्होंने कहा, 'हमने कुछ परिस्थितियों में स्थानीय पार्टियों की इकाइयों के साथ गठबंधन किया होगा। लेकिन इसके अलावा किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया। भाजपा ने हर स्थानीय परिषद में दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन किया। जिस वजह से उसको पहला स्थान हासिल हुआ।'

मुंबई: नोटबंदी को लेकर केंद्र पर कई बार निशाना साधने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज इस कदम को ‘आम आदमी से लूट’ बताया और भाजपा से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बात को गंभीरता से लेने को कहा क्योंकि वह जाने माने अर्थशास्त्री हैं। ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जिस तरह से नोटबंदी को लागू किया गया मैं उसपर गंभीर रूख अपनाने से नहीं हिचकिचाऊंगा। यूरोपीय संघ से निकलने से पहले ब्रिटेन में जिस तरह जनमत संग्रह हुआ यहां पर एक सर्वेक्षण कराया जा रहा है। लेकिन लोगों की प्रतिक्रिया देखकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को पद छोड़ना पड़ा। क्या यहां भी वैसा ही होगा?’ परोक्ष रूप से ठाकरे प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से नरेंद्र मोदी एप्प पर नोटबंदी को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया मांगे जाने का हवाला दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जब लोगों की आंखों में आंसू है ऐसे वक्त में मोदी के भावुक होने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति 125 करोड़ लोगों के लिए फैसला नहीं ले सकता। नकदी बंद करने का फैसला लेने के पहले लोगों को विश्वास में लेना चाहिए था।’ ठाकरे ने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जाने माने अर्थशास्त्री हैं। इसलिए उनकी बातों और विचार को गंभीरता से लेना चाहिए। जिस तरह रकम जमा करवायी जा रही है लगता है कि आम आदमी से धन लूटा जा रहा है।

मुंबई: केंद्र के नोटबंदी के फैसले की आलोचना करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि भाजपा को अपनी मर्जी के हिसाब से लोगों को देशभक्त या राष्ट्रदोही करार नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर 500 या 1000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित किये जाने से आतंकवाद रुक जाता तो पूरी दुनिया इसी मॉडल को अपनाती। उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने आवास ‘मातोश्री’ में संवाददाताओं से बातचीत में ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘आपको उन लोगों को देशभक्ति सिखाने की जरूरत नहीं है जो व्यथित हैं और चुपचाप कतारों में खड़े हैं। उनकी मेहनत की कमाई का देश में सभी कार्यों के लिए इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में आपको (भाजपा को) अपनी मर्जी और सुविधा के हिसाब से लोगों को देशभक्त या राष्ट्रदोही करार नहीं देना चाहिए।’ गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल में तटीय कोंकण जिले के रत्नागिरी में एक चुनावी रैली में कहा था कि नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं और काले धन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में जीत के लिए लोगों को एकसाथ आना चाहिए। देश में शरीयत के अनुरूप या ब्याज रहित बैंकिंग को क्रमिक तरीके से आगे बढ़ाने की दिशा में पारंपरिक बैंकों में ‘इस्लामी खिड़की’ खोले जाने के रिजर्व बैंक के प्रस्ताव पर ठाकरे ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि यह देश किस दिशा में बढ़ रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख