ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज (गुरूवार) कहा कि मानव तस्करी खासकर बच्चों की तस्करी समाज के लिए एक बड़ा संकट है और इस मुद्दे से निबटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में मानव तस्करी के मामलों में काफी कमी आई है जहां इस समस्या को खत्म करने के लिए संवेदनशील जिलों में विशेष इकाईयों का गठन किया गया है। फडणवीस ने कहा, ‘‘ मानव तस्करी खासकर बच्चों की तस्करी एक बड़ी समस्या है। महाराष्ट्र सरकार ने सख्त रूख अपनाया है जिसकी वजह से बच्चों की तस्करी के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। ’’ वह महिला तस्करी विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 12 संवेदनशील जिलों में विशेष इकाईयों का गठन किया है और तस्करी के मामलों के जल्द निबटारे के लिए विशेष अदालतें बनाई हैं। ऐसे मामलों में महाराष्ट्र में दोषी सिद्धि की दर 50 फीसदी है जो देश के अन्य राज्यों के मुकाबले काफी अच्छी है।’’

मुंबई: कोई झूठे वादे करके चुनाव तो जीत सकता है, लेकिन आत्मप्रशंसा के जरिए युद्ध नहीं जीता जा सकता है। उद्धव ठाकरे ने यह बात कहते हुए मंगलवार को अपने सहयोगी दल भाजपा पर निशाना साधा। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि चीन को उकसाने से पहले सरकार को देश की रक्षा तैयारियों को ध्यान में रखना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' को एक साक्षात्कार दिया। इसमें ठाकरे ने कहा, 'पाकिस्तान और चीन का खतरा हाल में बढ़ा है और हमारे पास उनसे लड़ने के लिए पर्याप्त गोला-बारूद नहीं है। तब इस मजबूत सरकार ने तीन वर्षों में क्या किया है।' उन्होंने कहा, 'जब हम चीन से कहते हैं कि मौजूदा भारत 1962 के भारत से अलग है तो अपना मुंह खोलने से पहले हमें याद रखना चाहिए कि हमारे पास किस तरह का गोला-बारूद है।' उन्होंने कहा, 'कोई फर्जी वादों और आत्मप्रशंसा से चुनाव जीत सकता है, लेकिन युद्ध नहीं।' गौरतलब है कि ठाकरे की पार्टी शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का घटक दल है। ठाकरे ने यह भी कहा कि सरकार बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा करने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रही है।

मुंबई: मुंबई के उपनगरीय इलाके घाटकोपर में मंगलवार को एक चार मंजिला आवासीय इमारत के ढहने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।मृतकों में पांच महिलाएं और तीन महीने की एक बच्ची भी शामिल है। दामोदार पार्क में ध्वस्त हुए साईं दर्शन इमारत के मलबे से 19 लोगों को जिंदा निकाला गया। राहत और बचाव कार्य जारी है क्योंकि मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। इस मामले में स्थानीय शिवसेना नेता पर केस दर्ज हुआ है। मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। माना जा रहा है कि फंसे अधिकतर लोगों में बुजुर्ग और महिलाएं हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर के दामोदर पार्क इलाके में सुबह जमींदोज हुई इस इमारत में करीब 15 परिवार रहते थे। हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। कंक्रीट मलबे के नीचे से चार लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। पिछले कुछ दिनों में इस इलाके में बारिश हुई है। हालांकि सोमवार से कुछ राहत मिली है। उसी इमारत के निवासी राजेश दियोरा ने बताया कि भूतल पर कुछ वाणिज्यिक गतिविधियां हो रही थीं। इमारत गिरने की यह वजह हो सकती है। उन्होंने कहा कि वह बच गए क्योंकि इमारत गिरने से पहले वह अपने दफ्तर के लिए निकल गए थे।

मुंबई: राजग सरकार में शामिल शिवसेना ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार के नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों पर सवाल खड़ा करते हुए इन्हें गलत बताया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी सरकार के अच्दे दिनों का वादा सिर्फ सरकारी विज्ञापनों तक ही सीमित होकर रह गया है और धरातल पर उसका कहीं अता-पता नहीं है। ठाकरे ने कहा कि एनडीए में शामिल होने के बावजूद वह उन चीजों के खिलाफ बोलने से नहीं हिचकेंगे, जो गलत हैं। शिव सेना के मुख पत्र 'सामना' को दिए एक इंटरव्यू में उद्धव ने नोटबंदी को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चार महीने में करीब 15 लाख लोगों का रोजगार छिन गया और पूछा कि ऐसे लोगों की दाल-रोटी के लिए सरकार ने क्‍या व्‍यवस्‍था की है? वहीं जीएसटी को लेकर भी उद्धव ने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्‍होंने कहा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने दिल्ली से देश चलाने के बजाय पंचायती राज को निचले स्तर तक पहुंचाया था। वहीं आज मोदी प्रधानमंत्री हैं तो उस स्वायत्तता को खत्म कर सब कुछ केंद्र के हाथ में रखने का काम कर रहे हैं। उद्धव ने कहा कि अच्‍छे दिन सिर्फ विज्ञापनों में हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख