मुंबई: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज (गुरूवार) कहा कि मानव तस्करी खासकर बच्चों की तस्करी समाज के लिए एक बड़ा संकट है और इस मुद्दे से निबटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में मानव तस्करी के मामलों में काफी कमी आई है जहां इस समस्या को खत्म करने के लिए संवेदनशील जिलों में विशेष इकाईयों का गठन किया गया है। फडणवीस ने कहा, ‘‘ मानव तस्करी खासकर बच्चों की तस्करी एक बड़ी समस्या है। महाराष्ट्र सरकार ने सख्त रूख अपनाया है जिसकी वजह से बच्चों की तस्करी के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। ’’ वह महिला तस्करी विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 12 संवेदनशील जिलों में विशेष इकाईयों का गठन किया है और तस्करी के मामलों के जल्द निबटारे के लिए विशेष अदालतें बनाई हैं। ऐसे मामलों में महाराष्ट्र में दोषी सिद्धि की दर 50 फीसदी है जो देश के अन्य राज्यों के मुकाबले काफी अच्छी है।’’
मुख्यमंत्री ने तस्करों के चंगुल से बच्चों को बचाने के पुलिस के प्रयासों की सराहना की। फडणवीस के पास राज्य के गृह मंत्रालय का भी प्रभार है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ नाम की विशेष पहल के तहत करीब 10,000 बच्चों को मुक्त करवाया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आगे आने और महिला तस्करी पर रोक लगाने के लिए एकजुट करने की अपील की। इस सम्मेलन में 20 देशों के करीब 300 प्रतिनिधि शामिल हुए। फडणवीस ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले नीतीश कुमार को आज बधाई दी और कहा कि उत्तर भारत के इस राज्य में एक नए दौर की शुरूआत हुई है। फडणवीस ने विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इस्तीफा देकर नीतीश कुमार ने संदेश दिया है कि इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ’’ महाराष्ट्र विधानसभा का इस समय मानसून सत्र चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया दी और परिणामस्वरूप नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार ने बिहार में आज शपथ ली। इस्तीफा देकर नीतीश कुमार ने ईमानदारी दिखाई।’’ फडणवीस ने आगे कहा , ‘‘ बिहार में एक नया दौर शुरू हुआ है। मैं नीतीश कुमार और नए उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को बधाई देता हूं। ’’