मुंबई: मुंबई के उपनगरीय इलाके घाटकोपर में मंगलवार को एक चार मंजिला आवासीय इमारत के ढहने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।मृतकों में पांच महिलाएं और तीन महीने की एक बच्ची भी शामिल है। दामोदार पार्क में ध्वस्त हुए साईं दर्शन इमारत के मलबे से 19 लोगों को जिंदा निकाला गया। राहत और बचाव कार्य जारी है क्योंकि मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। इस मामले में स्थानीय शिवसेना नेता पर केस दर्ज हुआ है। मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। माना जा रहा है कि फंसे अधिकतर लोगों में बुजुर्ग और महिलाएं हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर के दामोदर पार्क इलाके में सुबह जमींदोज हुई इस इमारत में करीब 15 परिवार रहते थे। हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। कंक्रीट मलबे के नीचे से चार लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। पिछले कुछ दिनों में इस इलाके में बारिश हुई है। हालांकि सोमवार से कुछ राहत मिली है। उसी इमारत के निवासी राजेश दियोरा ने बताया कि भूतल पर कुछ वाणिज्यिक गतिविधियां हो रही थीं। इमारत गिरने की यह वजह हो सकती है। उन्होंने कहा कि वह बच गए क्योंकि इमारत गिरने से पहले वह अपने दफ्तर के लिए निकल गए थे।
यह 35 साल पुरानी इमारत थी। बगल में रहने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने सुबह बिजली कड़कने जैसी आवाज सुनी। घर से बाहर निकला और धूल का गुबार देखा और चीख पुकार सुनी। उन्होंने इमारत का कुछ हिस्सा गिरते देखा।