ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र के वाशिम में स्वाभिमानी शेतकारी संघटना (एसएसएस) ने दूध पर सब्सिडी देने की मांग को लेकर अनूठे तरह से प्रदर्शन किया। एसएसएस के कार्यकर्ताओं ने घूम-घूम कर बच्चों को दूध पिलाया। बता दें कि एसएसएस और महाराष्ट्र किसान सभा (एमकेएस) के नेतृत्व में किसान समूह दूध पर पांच रुपये प्रति लीटर सब्सिडी व मक्खन व दूध पाउडर पर वस्तु एवं सेवा कर में छूट की मांग को लेकर सोमवार से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

सोमवार को लाखों लीटर दूध से लदे टैंकरों को पुणे, नासिक, कोल्हापुर, सांगली, बीड, पालघर, बुलढाणा, औरंगाबाद व सोलापुर के रास्तों में रोका गया और उन्हें सड़कों पर खाली कर दिया गया, जबकि एक टैंकर में अमरावती के निकट आग लगा दी गई थी। ऐसे में किसान संगठनों द्वारा इस तरह के विरोध प्रदर्शन को लेकर इलाक़े में काफी चर्चा हो रही है। एसएसएस अध्यक्ष और सांसद राजू शेट्टी ने मीडिया से कहा, 'राज्य सरकार ने 27 रुपये प्रति लीटर की खरीद कीमत तय की है, लेकिन किसानों को केवल 17 रुपये प्रति लीटर मिलते हैं। हम गोवा, कर्नाटक और केरल की तरह किसानों के लिए पांच रुपये की प्रत्यक्ष सब्सिडी की मांग कर रहे हैं।'

मुंबई: महाराष्ट्र में दूध उत्पादक किसानों की हड़ताल को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस गुरुवार को विपक्षी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। सीएम ने दूध उत्पादकों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बुधवार को राज्य विधानसभा में ऐलान किया कि वर्तमान में चल रही दूध की हड़ताल के दौरान दुग्ध उत्पादकों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे। फड़णवीस ने हालांकि स्पष्ट किया कि ऐसे लोगों पर दर्ज मामले वापस नहीं लिए जाएंगे, जो दुग्ध उत्पादक तो नहीं हैं, लेकिन उन पर हड़ताल के दौरान हिंसा में संलिप्त होने के आरोप हैं।

नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे-पाटिल के इस मुद्दे पर दिए गए बयान के जवाब में फडणवीस ने यह घोषणा की। महाराष्ट्र में दूध पर 5 रुपये सब्सिडी देने की मांग को लेकर दुग्ध उत्पादक किसान सोमवार से आंदोलन कर रहे हैं। स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आंदोलन और तेज कर दिया। किसान नेता और सांसद राजू शेट्टी गुजरात से आने वाली दूध की गाड़ियों को रोकने के लिए रात भर मुम्बई-अहमदाबाद हाईवे के दापचेरी नाके पर खुद ही डेरा डाले रहे।

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुजुर्ग मां-बाप की देखभाल न करने वाली संतान को लेकर फैसला सुनाया है। एक मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा है कि अगर कोई बेटा अपने बुजुर्ग माता-पिता की ठीक से देखभाल नहीं करता तो माता पिता द्वारा उसे गिफ्ट में दी गई प्रॉपर्टी वापस ले सकते हैं। यह मामला अंधेरी के एक सीनियर सिटिजन कपल का है। उन्होंने अपने बेटे को एक गिफ्ट डीड देते हुए फ्लैट का पचास फीसदी हिस्सा उसके नाम कर दिया. साल 2014 में एक शख्स की पहली पत्नी का निधन हो गया।

पिछले साल जब उन्होंने दूसरी शादी करनी चाही तो उनके बेटे और उसकी पत्नी ने उनसे अनुरोध किया कि वह अपने अंधेरी फ्लैट का कुछ शेयर उन लोगों के नाम ट्रांसफर कर दें। उसके पिता ने दूसरी शादी की और फ्लैट का पचास फीसदी हिस्सा उनके नाम कर दिया। लेकिन ऐसा होने के बाद बेटे और उसकी पत्नी ने उनको सताना शुरू कर दिया। परेशान होकर बुजुर्ग मां-बाप ट्राइब्यूनल पहुंचे और गिफ्ट डीड कैंसल करने की मांग की। ट्राइब्यूनल ने उनके हक में फैसला दिया।

मुंबई: मुंबई के समुद्री इलाके में मॉनसून की सबसे ऊंची लहरें उठ रही हैं। लहरों की ऊंचाई करीब 5 मीटर तक बताई जा रही है। मौसम विभाग ने हाई टाइड की चेतवानी जारी की है। इससे पहले शनिवार को भी समुद्र में हाई टाइड देखने को मिला था। बीएमसी आपदा प्रबंधन ने मुबई के लोगों को समुद्र किनारे जाने से मना किया है। वहीं इससे शनिवार को आए हाई टाइड के कारण अरब सागर ने करीब 15 मैट्रिक टन कचरा उगला है।

मरीन ड्राइव पर भी हाई टाइड ने समुद्र का करीब 9 टन कचरा साइडवॉक पर लाकर बाहर फेंक दिया। सड़कों पर कचरा आने के कारण बीएमसी को इसे साफ करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सड़कों पर कचरा फैलने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि मरीन ड्राइव से सबसे ज्यादा कचरा निकला। उन्होंने कहा कि यह कचरा इतना अधिक था कि एक लेन के ट्रैफिक को बंद करना पड़ा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख