ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: मुंबई पुलिस ने एक इजराइली व्यक्ति पर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। करीब एक साल पहले मुंबई के एक होटल में सेक्स के दौरान गर्लफ्रेंड की मौत हो गई थी। व्यक्ति पर आरोप लगा कि उसने सेक्स के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड की कथित रूप से गर्दन पर दबाव डाला और उसकी सांसें रूक गई, जिसके कारण गर्लफ्रेंड की मौत हो गई। मंगलवार को मुंबई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल एक होटल में अपनी प्रेमिका की मौत के सिलसिले में 23 वर्षीय इजराइली युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी युवक का नाम ओरिएंन याकोव बताया जा रहा है। इजराइली युवक याकोव पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल की इजराइली महिला की मौत सेक्स के दौरान दम घुटने से हुई। ये घटना पिछले साल मार्च के महीने में हुई थी, जब दोनों पर्यटक वीजा पर भारत आए थे। ये दोनों दक्षिणी मुंबई के कोलाबा इलाके के एक होटल में ठहरे थे।

मुंबई: शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र को दिल्ली में आप सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काम करने की इजाजत देनी चाहिए। दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) के बीच शक्तियों के बंटवारे के विषय पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आम आदमी पार्टी के पक्ष में आने के बाद शिवसेना का यह बयान आया है। शिवसेना ने कहा कि एलजी और आप सरकार के बीच तकरार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यदि चाहते तो उप राज्यपाल को नियंत्रित कर सकते थे।

शीर्ष न्ययालय ने दो दिन पहले एक ऐतिहासिक फैसले में कहा कि एलजी निर्वाचित सरकार की सलाह पर काम करने के लिए बाध्य हैं और वह बाधक नहीं बन सकते हैं। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘ सामना ’ में प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा है, ‘‘कम से कम अब एलजी और दिल्ली सरकार के बीच गतिरोध खत्म हो जाना चाहिए तथा केजरीवाल को मुख्यमंत्री के तौर पर अपना काम करने देना चाहिए। ’’ पार्टी ने कहा कि राजनीतिक गतिरोध केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल के बीच नहीं था, बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच था।

नागपुर: विधान भवन में बिजली आपूर्ति करने वाले स्विचिंग केंद्र में भारी बारिश के कारण पानी भरने की वजह से महाराष्ट्र विधानसभा की बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी और सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित रही। तेज बारिश की वजह से विधायक बाहर नहीं निकल सके इसलिए रोशनी के लिए मोमबत्तियां जलानी पड़ीं। दरअसल, नागपुर में गुरुवार रात से भारी बारिश हो रही है। इससे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। विधान भवन को बिजली आपूर्ति करने वाले स्विचिंग केंद्र में भी पानी भरने की वजह से सुरक्षा कारणों से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। सदन की कार्यवाही सुबह 10 बजे शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे ने घोषणा की कि स्विचिंग सेंटर के बंद होने की वजह से बिजली बंद की जानी है। सदन की कार्यवाही 11 बजे तक स्थगित रही। भवन में पानी बढ़ते सीवर की सफाई करवाई गई जिससे जमा पानी निकल सके।

शिवसेना सरकार पर बरसी

सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने फौरन सरकार की आलोचना की। शिवसेना नेता सुनील प्रभु ने कहा कि अगर यह मुंबई में हुआ होता तो शिवसेना के कब्जे वाली मुंबई नगर निकाय की आलोचना हो रही होती। हर कोई बृहमुंबई महानगरपालिक (बीएमसी) के खिलाफ जांच की मांग कर रहे होते।

पुणे: पुणे के एक प्रतिष्ठित स्कूल ने छात्राओं के लिए अजीबोगरीब नियम जारी किए हैं। स्कूल प्रशासन ने छात्राओं को खास रंग के इनरवियर पहनने की अनिवार्यता जारी करने के साथ टॉइलट इस्तेमाल करने के लिए विशेष समय तय कर दिया है। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा है कि शिक्षा विभाग को इस मामले में विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है। तावड़े ने कहा कि यदि आवश्यकता होगी, तो हम कार्रवाई करेंगे। एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल स्कूल ने छात्राओं को सफेद और बेज रंग के अंत:वस्त्र वस्त्र पहनने का निर्देश दिया है।

दूसरी ओर, एक अन्य को-एड स्कूल में सभी छात्रों से विशेष समय पर शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा गया है। अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ कदम उठाने की मांग की है। वहीं अधिकारियों को कहना है कि यह दिशा-निर्देश छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी किए गए हैं। शिक्षा (प्राथमिक) के निदेशक दिनकर दीमकर ने पुणे नगर निगम (पीएमसी) को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख