ताज़ा खबरें

नागपुर: कांग्रेस ने हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर को भारत रत्न देने की भाजपा की मांग पर निशाना साधते हुए बुधवार को भगवा पार्टी से कटाक्ष करते हुए पूछा कि वह महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को यह सम्मान देने की मांग क्यों नहीं करती? कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष पर इस मुद्दे पर गंभीरता से सोचना चाहिए। मनीष ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सावरकर ने महात्मा गांधी हत्याकांड में कोशिश की (और बाद में रिहा भी हुए)। एक जांच आयोग ने पाया था कि सावरकर और उनके कुछ सहयोगियों को संभवतः इस साजिश के बारे में पहले से ही जानकारी थी।

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिये घोषणापत्र जारी करते हुए 19वीं सदी के समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ सावरकर को भी भारत रत्न देने की मांग की थी। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सावरकर को भारत रत्न देने की मांग पर सवाल खड़ा करने के लिये कांग्रेस पर हमला बोला था, जिसके बारे में पूछने पर तिवारी ने भाजपा पर पटलवार किया।

मुंबई: महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन करके विधानसभा चुनाव में उतरी हैं। लेकिन इसके बावजूद एक सीट पर यह दोनों दल आमने-सामने हैं। शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कणकवली में चुनावी सभा की वह भी भाजपा के उम्मीदवार नीतेश राणे के खिलाफ। उद्धव ने भाजपा-शिवसेना में गठबंधन होने के बावजूद नीतेश राणे के सामने खड़े सतीश सावंत के लिए चुनाव प्रचार किया। शिवसेना ने कणकवली से सतीश सावंत को चुनाव में खड़ा किया है। उद्धव ठाकरे ने सभा में कहा कि 'यहां मैं अपने अधिकृत उम्मीदवार को जिताने आया हूं।

राणे का नाम लिए बिना उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अगर उनकी पार्टी से कोई अच्छा उम्मीदवार दिया होता तो उसके प्रचार के लिए भी मैं आता। जो सामने है उसे शिवसेना प्रमुख ने लात मारकर भगा दिया था। शिवसेना प्रमुख ने इन्हें निकाल दिया, इसलिए शिवसेना बड़ी हुई। उसके बाद वे कांग्रेस में गए, और अब भाजपा में हैं। भारतीय जनता पार्टी को मेरी शुभकामनाएं।' महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना में गठबंधन है लेकिन कणकवली विधानसभा सीट पर दोनों ही पार्टियां आमने-सामने हैं।

मुंबई: पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोड़ा को मुंबई के इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को उनसे पीएमसी बैंक घोटाले को लेकर पूछताछ भी की गई। बता दें कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में घोटाला होने की खबर के बाद इसके तीन खाता धारकों की मौत हो चुकी है। इस में से दो खाताधारक संजय गुलाटी और फत्तोमल पंजाबी की हार्ट अटैक से मौत हुई है। वहीं 39 वर्षीय खाताधारक और डॉक्टर ने वरसोवा इलाके में अपने घर में कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

हालांकि एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को नहीं लगता कि इस आत्महत्या का संबंध पीएमसी बैंक के संकट और हजारों जमाकर्ताओं पर आयी वित्तीय परेशानी से है। घोटाला सामने आने के बाद से जमाकर्ता अपने बैंक से धन नहीं निकाल पा रहे हैं क्योंकि बैंक की स्थिति को देखते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं। ऐसे में जमाकर्ता दिल्ली की अदालत के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। पीएमसी बैंक फिलहाल रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्त प्रशासक के अंतर्गत काम कर रहा है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्तूबर को महाराष्ट्र में पुणे शहर के सर परशुराम कॉलेज में रैली करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस रैली से पहले परिसर में लगे कुछ पेड़ों को काटा गया है। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा तो केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इसके बचाव में उतर आए। जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि ऐसा पहले भी हो चुका है लेकिन उससे भी अधिक पौधे लगाए गए थे। जावड़ेकर ने कहा, हर बार जब हम पेड़ काटते हैं, तो हम पहले से ज्यादा पौधे लगाते भी हैं। यह वन विभाग का नियम है।

उन्होंने कहा, पीएम मोदी की रैली के लिए पेड़ों को काटे जाने पर इतना बवाल क्यों? पूर्व में भी प्रधानमंत्रियों और अन्य नेताओं की रैलियों के लिए पेड़ काटे जा चुके हैं। मुझे हैरत है कि पहले इस प्रकार की कोई जागरुकता क्यों नहीं थी। महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या पर उन्होंने कहा, हमें यह मुद्दा पूर्ववर्ती (कांग्रेस-राकांपा) सरकार से मिला है। जावड़ेकर ने कहा, किसानों की आत्महत्या की घटनाएं केवल पांच जिलों में हो रही हैं क्योंकि वहां सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख