ताज़ा खबरें

मुंबई: भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सतारा में चुनावी सभा के दौरान शाह ने कहा कि "मोदी-मोदी के नारों से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। अरे कांग्रेस वालों, ये विदेश में जो नारे लग रहे हैं, ये मोदी जी के लिए नहीं लग रहे हैं, ये देश के 125 करोड़ जनता के सम्मान में लग रहे हैं।" अमित शाह ने इसके बाद शिरूर में रोड शो किया।

वहीं, महाराष्ट्र के कोल्हापुर और चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश और महाराष्ट्र की जनता ने मोदीजी को 300 से अधिक सीटें दे दीं और मोदी जी ने संसद के पहले ही सत्र में 70 साल से देश की जनता के सीने में कश्मीर के अनुच्छेद 370 को लेकर जो कसक थी, उसे पांच अगस्त को उखाड़ फेंका।

जो 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री ने किया वो दूसरे पीएम नहीं कर सके

अमित शाह ने कहा कि पहले के प्रधानमंत्री वह नहीं कर सके, जो इन 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री ने कर दिखाया। मोदीजी ने एयर स्ट्राइक कराई, बालाकोट के आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए, सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया।

मुंबई: महाराष्ट्र के लातूर में रविवार को राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के संकट और रोजगार की कमी पर मीडिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनो चुप हैं। वे लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी सरकार ने 15 अमीर लोगों का 5.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। नोटबंदी जीएसटी का उद्देश्य गरीबों की जेबों से पैसा निकाल कर अमीरों को देना था। राहुल गांधी ने कहा कि जब देश के युवा पीएम मोदी से नौकरी मांगते हैं तो वे उन्हें चांद देखने को कहते हैं।

उन्होंने आगे संबोधित करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री ने हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक में 2017 डोकलाम गतिरोध पर चर्चा की? राहुल गांधी ने कहा कि कई सारी चीन की कंपनियां हिंदुस्तान में हैं। कोई भी सामान खरीदो तो उस पर मेड इन चाइना लिखा मिलता है। भारत की फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं और चीन के युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि किसी ने बंद होती फैक्ट्रियों के बारे में पीएम मोदी से सवाल नहीं पूछा।

मुंबई: महाराष्ट्र के जलगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे अपने घोषणा पत्र में अनुच्छेद 370 वापस लाने का वादा करें। पीएम मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस और एनसीपी पर निशाना भी साधा। पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटने के फैसले पर बात करते हुए कहा, '5 अगस्त को आपकी भावना के अनुरूप भाजपा- एनडीए सरकार ने एक अभूतपूर्व फैसला लिया। जिसके बारे में सोचना तक पहले असंभव लगता था।'

पीएम मोदी ने कहा, 'एक ऐसी स्थिति जिसमें जम्मू कश्मीर के गरीब की, बहन-बेटियों की, दलितों और शोषितों के विकास की संभावनाएं नहीं के बराबर थी।' नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जम्मू कश्मीर और लद्दाख सिर्फ जमीन का एक टुकड़ा नहीं है, वे मां भारती का शीष है, वहां का कण-कण भारत की शक्ति को मजबूत करता है।' पीएम मोदी ने कहा, 'दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे देश के कुछ राजनीतिक दल, कुछ राजनेता, राष्ट्रहित में लिए गए इस निर्णय पर राजनीति करने में जुटे हैं।'

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन के तहत 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही शिवसेना ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी किया और दस रूपये में पूरा भोजन एवं किसानों को ऋण से मुक्त करने समेत कई वादे किये। मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो कोच शेड के लिए हुई पेड़ों की कटाई का पिछले सप्ताह विरोध करने के बावजूद शिवसेना के घोषणापत्र में इस मुद्दे का कोई जिक्र नहीं है। पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे एवं युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने घोषणापत्र जारी किया।

आदित्य ठाकरे मुम्बई की वर्ली विधानसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। जब उद्धव ठाकरे से मेट्रो कोच शेड परियोजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ हम आरे कॉलोनी में प्रस्तावित कोच शेड का विरोध करने के अपने फैसले पर अडिग हैं।’’ पुलिस ने उपनगरीय क्षेत्र गोरेगांव की आरे कॉलोनी में कोच शेड के लिए पेड़ों की कटाई का विरोध होने पर पिछले शनिवार को निषेधाज्ञा लगा दी थी। पेड़ों की कटाई के दौरान काम में कथित रूप से बाधा पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने को लेकर 29 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किये गये थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख