ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल का डी कंपनी के सदस्य इकबाल मिर्ची के साथ जमीन सौदे के मामले को लेकर मुसीबत बढ़ गई है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने पटेल को समन भेजकर 18 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं प्रफुल्ल पटेल का कहना है कि उनके पास किसी तरह का कोई नोटिस व समन नहीं आया है। अगर ऐसा कुछ उनके पास आता है तो वे खुद प्रवर्तन निदेशालय के पास जाएंगे।

ईडी के दस्तावेजों से मालूम होता है कि प्रफुल्ल पटेल और उनकी पत्नी वर्षा द्वारा चलाई जाने वाली कंपनी मिलेनियम डेवलपर्स ने कथित रूप से इकबाल मिर्ची के स्वामित्व वाली जमीन पर 15 मंजिला इमारत का निर्माण किया। बता दें कि इस मामले में मनी ट्रेल की जांच भी की जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं मनी लॉन्ड्रिंग और वर्ली के सीजे हाउस को खरीदने के लिए विदेशी खातों का इस्तेमाल तो नहीं किया गया।

बता दें कि इकबाल मिर्ची की मौत साल 2013 में हो गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख