ताज़ा खबरें

सतारा: राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार की शाम भारी बारिश के बीच पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा में रैली को संबोधित किया। यहां 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा उपचुनाव भी होना है। बारिश में पूरी तरह भीगे पवार (78) ने अपने संक्षिप्त भाषण के दौरान कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में उम्मीवारों के चयन में "एक गलती" की लेकिन अब लोग उस गलती को सुधारने का इंतजार कर रहे हैं।

राकांपा ने लोकसभा चुनाव में सतारा संसदीय क्षेत्र से शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले को उम्मीदवार बनाया था और उन्हें जीत मिली थी। लेकिन भोसले विधानसभा चुनाव से पहले राकांपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। अब वह भाजपा के टिकट पर यहां से उपचुनाव लड़ रहे हैं। राकांपा ने भोसले के खिलाफ श्रीनिवास पाटिल को उम्मीदवार बनाया है। पवार ने सभा में कहा, "इंद्रदेव ने 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए राकांपा को आशीर्वाद दिया है। और इंद्र देव के आशीर्वाद से, सतारा जिला महाराष्ट्र में एक चमत्कार करेगा। वह चमत्कार 21 अक्टूबर से शुरू होगा।"

मुंबई: पीएमसी बैंक घोटाले के 2 आरोपियों राकेश वाधवा और सारंग वाधवा को ईडी ने अपनी हिरासत में लिया। अदालत ने दोनों को 22 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेजा है। ईडी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत जांच कर रही है। इसके पहले मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है।

घोटाले के चलते उच्चतम न्यायालय ने पीएमसी बैंक से नगदी निकालने पर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लगाई गई रोक हटाने की मांग कर रहे पीएमसी खाताधारकों की याचिका पर सुनवाई करने से शुक्रवार (18 अक्टूबर) को इनकार कर दिया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने कहा, ''हम अनुच्छेद 32 (रिट अधिकार क्षेत्र) के तहत इस याचिका की सुनवाई नहीं करना चाहते। याचिकाकर्ता उचित राहत के लिए संबंधित उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं।"

मुंबई: चुनाव आयोग के फ्लाइंड स्कवॉड ने शुक्रवार को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले के हेलिकॉप्टर की जांच की। मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स हैलीपैड पर इस जांच के बाद सुप्रिया उसी हेलीकॉप्टर पर रवाना हुईँ। गौरतलब है कि चुनाव आयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खासा सचेत होकर काम कर रहा है। हाल ही में आयोग ने कई जगह पर गाड़ियों से करोड़ों रुपये बरामद किए हैं। ऐसे में आम आदमी से लेकर वीवीआईपी तक पर पैनी नजर रखी जा रही है।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को होगी, लेकिन उससे पहले चुनाव आयोग काफी अलर्ट है। बीते गुरुवार को आयोग ने मुंबई में एक शख्स के पास से 2 करोड़ 90 लाख 50 हजार कैश जब्त किया। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के बीड में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतिहास में जब भी 370 की चर्चा होगी तो देशहित में किए निर्णय को विरोध करने वालों का, उनके बयानों का जिक्र जरूर होगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने कहा था अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले से देश नष्ट हो जाएगा, 3 महीने हो गए हैं, क्या देश तबाह हो गया है? एक अन्य कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 को निरस्त करके कश्मीर खो दिया है, क्या हम कश्मीर खो चुके हैं? यदि आप जाना चाहते हैं तो मैं व्यवस्था कर दूंगा।

पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 पर कहा कि इसको हटाने के फैसले पर विपक्षी पार्टी के एक नेता एक ने कहा था कि ये किसी की हत्या करने जैसा है। एक नेता ने कहा कि ये भारत की राजनीति का काला दिन है। एक नेता ने कहा कि ये लोकतंत्र के खिलाफ है, एक और बड़े नेता ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की खत्म हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख