ताज़ा खबरें

मुंबई: महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस की मदद से सरकार बनाने में सफल होने वाली शिवसेना बीते कुछ समय से एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तारीफ करते नहीं थक रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तारीफ की है। उन्होंने मुंबई के वसंतदादा सुगर इंस्टीट्यूट में अपने संबोधन के दौरान भी पवार का ज़िक्र किया।

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के मुख्य योजनाकार शरद पवार के बारे में कहा, "हम यहां बात कर रहें हैं कि थोड़ी सी जमीन पर ज्यादा फसल कैसे उगाई जा सकती है, लेकिन शरद पवार ने न सिर्फ हमें फसल की पैदावार को बढ़ाना सिखाया बल्कि ये भी सिखाया है कि कम सीटों से भी सरकार कैसे बनाते हैं।" खास बात यह है कि इस दौरान शरद पवार मंच पर मौजूद थे। अपने भाषण के दौरान शिवसेना प्रमुख ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के उस बयान को लेकर उन्हें आड़े हाथ भी लिया। जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में पूर्ण कृषि ऋण माफी का बुधवार को भरोसा दिलाया।

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बदलते ही कई दिग्गजों की वीवीआईपी सुरक्षा कैटेगरी में बदलाव किया गया है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को दी गई एक्स कैटेगरी की सुरक्षा वापस ले ली गई है, जबकि शिवसेना के विधायक और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की सुरक्षा बढ़ाकर 'जेड' श्रेणी की कर दी गई है। इससे पहले आदित्य ठाकरे को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी। यह जानकारी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने दी है। मुंबई पुलिस के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की समिति ने सुरक्षा की समीक्षा की थी जिसके बाद विभिन्न लोगों पर खतरे का आकलन करते हुए उन्हें दी गई सुरक्षा में बदलाव किए गए।

अधिकारी ने बताया कि समिति ने हाल की बैठक में तेंदुलकर और आदित्य ठाकरे के अलावा 90 से अधिक शख्सियतों को दी गई सुरक्षा की समीक्षा की थी। भारत रत्न से सम्मानित तेंदुलकर को अब तक 'एक्स' श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इस श्रेणी के तहत एक पुलिसकर्मी 46 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी की सुरक्षा में दिन रात तैनात रहता था। उनसे यह सुरक्षा तो वापस ले ली गई है लेकिन अब वह जब भी घर से बाहर निकलेंगे तो उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाएगी।

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार अब गरीब लोगों को दस रुपये में भरपेट खाना उपलब्ध कराएगी। सरकार ने ‘शिव भोजन’ नामक योजना को मंगलवार को हरी झंडी दे दी। साथ ही कृषि ऋण माफी योजना को भी मंजूरी दे दी है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम में इस योजना को शामिल किया गया था। शिवसेना प्रमुख व वर्तमान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वादा किया था कि राज्य में उनकी सरकार बनने पर गरीब लोगों को दस रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। शाम को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इन योजनाओं को मंजूरी दी गई।

शिव भोजन योजना के तहत हर जिले में विशेष कैंटीन बनाई जाएगी, जहां गरीबों को सस्ते दाम में भोजन परोसा जाएगा। शिव भोजन थाली में दो चपाती, सब्जी, चावल और दाल होगी। इसके अलावा कृषि ऋण माफी योजना के तहत एक अप्रैल, 2015 से 31 मार्च, 2019 के बीच दो लाख रुपये तक के अल्पावधि फसल ऋण को माफ कर दिया जाएगा।

मुंबई: महराष्ट्र में 30 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार होगा। कैबिनेट विस्तार के दौरान एनसीपी के अजित पवार को उद्धव सरकार में डिप्टी सीएम घोषित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक एनसीपी के अजित पवार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार इससे पहले भी महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। लेकिन पिछली बार उप मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल कुछ घंटों के लिए ही था। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव नतीजे आने के कुछ दिनों बाद देवेंद्र फडणविस से हाथ मिला लिया था। तब एक दिन बाद ही अजित पवार ने राज्यपाल कोशियारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। अजित पवार के जाते ही देवेंद्र फडणविस ने भी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि अब वे विपक्ष का नेता बनकर महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे।

महाराष्ट्र में ऐसे हुआ विभागों का बंटवारा

महाराष्ट्र की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार में विभागों का बंटवारा पहले ही हो चुका है। महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस को राजस्व, ऊर्जा, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, वस्त्र, महिला एवं बाल कल्याण विभाग मिले।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख