ताज़ा खबरें
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

मुंबई: कांग्रेस उपाअध्यक्ष राहुल गांधी ने क्रिकेट प्रशासन से राजनीतिकों को दूर रहने की आज  (शनिवार) पुरजोर वकालत की । यहां एक प्रमुख प्रबंध संस्थान में छात्रों से चर्चा के दौरान राहुल से पूछा गया था कि क्या राजनीतिकों को क्रिकेट और खेलों से दूर रहना चाहिए । उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता है कि राजनीतिकांे को क्रिकेट प्रशासन के करीब रहना चाहिए । क्रिकेट का संचालन क्रिकेटरों को करना चाहिए । मैं नहीं सोचता कि क्रिकेट का संचालन राजनीतिकों को करना चाहिए।’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पठानकोट आतंकी हमले से मोदी सरकार ठीक ढंग से नहीं निपटी । उन्होंने कहा, ‘‘ आतंकवाद और विदेश नीति से जुड़े सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों से सलाह नहीं की गई । एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) इससे सीधे निपट रहे थे। उनका काम रणनीति बनाना है, न कि व्यूह कौशल तैयार करना. यह कार्य एनएसजी का है ।

जब आप उन लोगों को काम करने देते हैं जो उसे करना नहीं जानते हैं, तब आप समस्या में पड़ जाते हैं । ’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि आप पूरी तरह से आतंकी हमलों को नहीं रोक सकते लेकिन आप उस पर सही तरीके से प्रतिक्रिया दे सकते हैं। मुख्य बात यह है कि हम किस प्रकार से प्रतिक्रिया देते हैं। 2008 के मुम्बई आतंकी हमले के समय संप्रग सरकार ने सभी वरिष्ठ लोगों से विचार विमर्श किया । हमने पाकिस्तान को पूरी तरह से अलग थलग कर दिया । अब जिस तरह से निपटा गया है, वह पूरी तरह से योजनाबद्ध नहीं था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख