ताज़ा खबरें
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

मुंबई: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मुंबई स्थित एक मैनेजमेंट कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार नीतियों को लेकर पूर्व कांग्रेस सरकार को बेवजह बदनाम कर रही है। उन्होंने इस मौके पर छात्रों से सीधे बात करते हुए उनके सवालों के भी जवाब दिए। अपने संबोधन में वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम लिए बिना राहुल गांधी ने कहा कि क्रिकेट में नेताओं की दखलंदाजी बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बेवजह बदनाम कर रही है, जबकि मोदी सरकार यूपीए शासनकाल की नीतियों को ही आगे बढ़ा रही है। जीएसटी मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि कांग्रेस जीएसटी के खिलाफ नहीं है। इस बारे में अरूण जेटली से बात भी हुई थी और जेटली ने सिर्फ इतना ही कहा था कि जीएसटी बिल अच्छा है, इसके अलावा अन्य कोई बात नहीं हुई। कांग्रेस इस मुद्दे पर सहयोग के लिए तैयार है।

उन्होंने देश में बढ़ती असहिष्णुता तथा सांप्रदायिकता को लेकर भी राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश में हिंदू को मुसलमान से, दलित को सवर्णों से, एक वर्ग को दूसरे वर्ग से लड़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जो देश को कमजोर कर रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख