ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

जयपुर: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को कहा भाजपा के पास सांप्रदायिक ध्रुवीकरण तेज करने के अलावा कोई चारा नहीं है। इसके साथ ही पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 28 प्रत्याशियों की सूची जारी की। येचुरी ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘हर क्षेत्र में इनकी नीतियां और प्रदर्शन विफल रहा है और लोगों में भारी नाराजगी तथा गुस्सा है। ऐसे में उनके पास सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को तेज करने के अलावा कोई चारा नहीं है।'’

उन्होंने राममंदिर व शहरों के नाम बदलने को भाजपा की वोट बैंक राजनीति का ही नमूना बताया और कहा कि चुनाव पास आते ही राममंदिर की बात शुरू हो गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट बैंक राजनीति के तहत भाजपा हिंदूवादी वोटों का ध्रुवीकरण करके देश में नफरत व हिंसा का माहौल पहले ही बना चुकी है जिसे वह चुनाव पास आने पर और बिगाड़ेगी। उन्होंने इसे देश, व देशवासियों की सुरक्षा के लिए खतरा व चुनौती करार दिया। येचुरी ने गठबंधन संबंधी एक सवाल पर कहा कि राज्य में वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष सरकार के गठन के लिए पार्टी सहयोग करेगी।

इस बीच माकपा ने 28 प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की जिसमें दातारामगढ़ से अमराराम, अनूपगढ़ से पवन दुग्गल, रायसिंहनगर से श्योपतराम का नाम है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख