ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: राजस्थान के जोधपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'हिंदुत्व' पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने गुजरात के सोमनाथ के पुनरुद्धार का बीड़ा उठाया तो उनका सबसे ज्यादा विरोध आपके ही परिवार से बने देश के पहले प्रधानमंत्री ने किया था और आज आप में हमें हिंदुत्व का पाठ पढ़ाने आए हैं। पीएम मोदी यही नहीं रुके, उन्होंने कहा जब सोमनाथ मंदिर का पुनरुद्धार हो गया तो देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की सोमनाथ यात्रा का विरोध आपके ही परिवार के महारथी और पहले प्रधानमंत्री ने किया था। उन्होंने कहा कि देश पर चार पीढ़ियों तक शासन करने वालों को हजारों सालों तक जवाब देना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, जो हिंदुत्व की ध्वजा पताका लेकर आज कल घूम रहे हैं, जब आपकी सरकार थी तो कोर्ट में कहा गया था कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नही हैं भगवान राम काल्पनिक हैं और मुझसे पूछते हैं कि हिंदुत्व का ज्ञान है या नहीं।

उदयपुर: गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को कहा कि राजस्थान की जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मानस बना लिया है और सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा विपक्षी पार्टी बनेगी। उन्होंने कहा ‘'मैं राजस्थान के गांवों में लोगों के साथ बैठक कर रहा हूं और जनता का फीडबैक है कि वे अब बदलाव चाहते हैं। भाजपा ने लोगों को धोखा दिया है, विशेषकर युवाओं को, रोजगार देने के मामले में। राज्य में कोई रोजगार पैदा नहीं हुआ और बड़ी संख्या में पद खाली पडे़ है।'

उन्होंने कहा कि भाजपा के लिये सबसे अच्छा स्थान विपक्ष है। यह पार्टी मजबूत विपक्षी पार्टी है और चुनाव में जनता यह करना चाहती है। उदयपुर में हाल की यात्रा में भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए हार्दिक ने कहा कि दोनों सरकारों ने केवल वोट बैंक की राजनीति के लिये जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा ‘‘ मैंने भीलवाडा और उदयपुर में सभाएं की है और चुनाव प्रचार खत्म होने से पूर्व कोटा और झालावाड में सभाएं करूंगा। मैं यहां के मुद्दों को समझने का प्रयास कर रहा हूं ताकि उनको अच्छी तरह से उठा सकूं। ’’

नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में आज (सोमवार) को चित्तौड़गढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा है कि वे राजस्थान की जनता को अपने सेनापति का नाम क्यों नहीं बता रहे हैं। रैली में अमित शाह ने कहा, 'एक ओर मोदीजी के नेतृत्व में देशभक्तों की पार्टी है तो दूसरी ओर राहुल गांधी की लीडरशिप में कांग्रेस पार्टी है, जहां पर कोई नीति या फिर सिद्धांत नहीं हैं।'

शाह ने कहा कि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तब राजस्थान को 1,09,242 करोड़ रुपये मिले। लेकिन जब भाजपा की सरकार आई तो राज्य को 2,63,580 करोड़ रुपये मिले। और वो पूछते हैं कि हमने क्या किया? अमित शाह ने कहा कि आठ करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाकर माताओं और बहनों को शर्म से मुक्त करके सम्मान के साथ जीने का अधिकार भाजपा की सरकार ने दिया है। मोदी सरकार ने बीते पांच साल में 6 करोड़ गरीब माताओं को गैस का सिलेंडर देने का काम किया है।

बीकानेर: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह भाजपा के विकास के मुद्दे को नकारात्मक बातों से भटकाना चाहती है। वह जाति को बहस का मुद्दा बनाना चाहती है। लेकिन हम पाटी जातिवाद के विवाद में नहीं फंसेंगे। स्वराज ने पत्रकारों से कहा, पांच विधानसभा के चुनावों में पार्टी ने निर्णय किया कि केंद्र और भाजपा राज्य सरकारें विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। सकारात्मक माहौल बनाएंगे। इसी क्रम में हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस बार-बार मुद्दा ही बदल रही है। पहले जाति फिर मजहब को बहस का मुद्दा बनाया। कांग्रेस विकास के मुद्दे से ध्यान बंटा रही है।

सुषमा ने कहा कि हमारे यहां किस जाति और मजहब का नेता है यह बहस का मुद्दा नहीं है। हम सब साथी हैं। हमारे संविधान के अनुसार देश में राष्ट्रपति पद को राजेंद्र प्रसाद, जाकिर हुसैन, फखरुद्दीन अली अहमद और ज्ञानी जैल सिंह ने सुशोभित किया है। न्यायपालिका और सेना में भी सभी धर्म के न्यायाधीश उच्च पद पर आसीन रहे हैं। लेकिन कांग्रेस अलग माहौल बनाकर मुद्दा बदलने का प्रयास कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख