ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा चुनावके मद्देनजर भरतपुर और नागौर में चुनावी रैलिय़ों को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बचपन में अपनी मां की एक परेशानी देखकर योजना चलाने का ख्याल आने का भी जिक्र किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नामदार बताकर उन पर भी खूब निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण के दौरान केंद्र सरकार की जहां योजनाएं गिनायी, वहीं सर्जिकल स्ट्राइक, नक्सलवाद, आतंकवाद, पिछली सरकारों के घोटाले और सरदार पटेल के प्रधानमंत्री न बनने के मुद्दों को उछालकर जनभावनाओं को छूने की कोशिश की। लगभग पूरा भाषण कांग्रेस पर केंद्रित रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है।

पीएम मोदी ने कहा-ये नामदार के दरबारी बेशर्मी से माओवादी, नक्सलवादी, हिंसा करने वाले लोगों को क्रांतिकारी कहते है। राजस्थान के वीर सपूत का, भरतपुर के बेटे का, उसके हत्यारों को क्रांतिकारी कहने वाले इस नामदारों को हम माफ़ कर सकते हैं क्या? माओवादी, नक्सलवादी को क्रांतिकारी कहने वाली कांग्रेस पार्टी को चुन-चुन कर इस चुनाव में साफ कर दीजिये।

जयपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हनुमानजी को दलित एवं वंचित बताने पर सर्व ब्राह्मण महासभा ने नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि इस मामले में माफी नहीं मांगी तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने योगी आदित्यनाथ को कानूनी नोटिस भेजकर कहा कि हनुमानजी महाराज को वंचित और लोक देवता चुनावी सभा में बताया गया है, जबकि हनुमानजी पूरे विश्व में पूजे जाते है न कि केवल किसी विशेष क्षेत्र में। हनुमानजी को लोक देवता एवं वंचित बताना उनका अपमान है।

उन्होंने कहा कि बजरंगबली का अपमान होने से करोड़ों देशवासियों की भावना आहत हुई है। योगी को इसके लिये तुरंत माफी मांगनी चाहिए। तीन दिन में मांफी नहीं मांगने पर पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

जयपुर: भाजपा ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए संकल्प पत्र जारी किया हैं। वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए विशेष काम किया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि पांच साल में राज्य के विकास के लिए कई काम किए गए हैं। वो कई राज्यों में हुए पिछले 45 साल के कामों से कई गुना ज्यादा हैं। वसुंधरा ने कहा कि उन्होंने पिछले घोषणा-पत्र के 81 फीसद वादे पूरे किए हैं। राज्य में 7 मेडिकल कॉलेज खोले गए। भामाशाह योजना से 5 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा। किसानों को 10 लाख तक का बीमा दिया। 35 लाख लोगों को मुफ्त स्वास्थ लाभ पहुंचाया।

उन्होंने कहा महिलाओं के लिए जन्म से लेकर बुढ़ापे तक मजबूती देने का काम राष्ट्रीय योजना से शुरूआत करते हुए आगे बढ़ाया। बेटी के पैदा होने से कॉलेज तक की पढ़ाई के लिए पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई। छात्राओं के पढ़ने के लिए 55 हजार रुपये दिए। स्वास्थ सेवा पर जोर देते हुए बीमा योजना पर काम किया। गरीब लोगों को अस्पताल में कार्ड के जरिए निशुल्क ऑपरेशन कराने के लिए योजना को सुनिश्चित किया है। इलाज के साथ ही दवाइयां भी निशुल्क वितरित कराई हैं शिक्षा में सुधार के चलते राजस्थान आज दूसरे स्थान पर है।

अजमेर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पुष्कर के सरोवर घाट पर पूजा करवाने वाले एक पुजारी ने सोमवार को दावा किया कि राहुल की गोत्र दत्तात्रेय है और वह कश्मीर ब्राह्मण हैं। पुजारी दीनानाथ कौल ने संवाददाताओं को बताया कि उनके पास इस परिवार का पूरा रिकार्ड पोथी में दर्ज है। इसमें इस परिवार की वंशावली है। पुजारी के अनुसार उनके पूर्वजों ने ही मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू व इस परिवार के अन्य सदस्यों को यहां पूजा करवाई थी।

पुजारी ने कहा, ‘‘इनकी गोत्र दत्तात्रेय हैं और वह कश्मीरी ब्राह्मण हैं। मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, मेनका गांधी व सोनिया गांधी ने घाट पर आकर पूजा की इसका रिकार्ड (पोथी) हमारे पास है।’’ पुजारी के अनुसार उन्होंने पूजा करने आए राहुल गांधी से उनका नाम व गोत्र पूछा तो ‘‘उन्होंने दत्तात्रेय गोत्र बताया। दत्तात्रेय कौल होते हैं जो कश्मीरी ब्राह्मण होते हैं।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख