जयपुर: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बीते दिनों लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। शनिवार को उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने के सवाल को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी बात उनकी ओर से कभी नहीं की गई। उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में मीडिया के सामने बात रखी और कहा कि डॉक्टरों की ओर से उन्हें धूल से बचने के लिए कहा गया है।
41 साल से सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहते हुए अब केंद्रीय मंत्री की भूमिका निभा रहीं सुषमा स्वराज ने कहा, ‘दिसंबर 2016 में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से डॉक्टरों ने मुझे धूल से बचने की हिदायत दे रखी है। इसी वजह से मैं काफी समय से चुनावी सभाओं से दूर रही हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जब भी चुनावी कार्यक्रमों के लिए जाती हूं, कोशिश रहती है कि आयोजन बंद कमरों में हों। धूल से बचे रहना मेरे स्वास्थ्य की पहली प्राथमिकता है।’
धूल से बचने की बात कही थी
विदेश मंत्री ने कहा, यही कारण था कि मैंने अगला लोकसभा चुनाव न लड़ने की बात कही। मैंने यह कभी नहीं कहा कि मैं राजनीति से संन्यास ले रही हूं। फिलहाल मेरा स्वास्थ्य अच्छा है, लेकिन मैं सावधानी बरत रही हूं। डॉक्टरों ने मुझसे संक्रमण से बचे रहने और धूल से दूर रहने को कहा है। मैं कितनी भी कोशिश करूं, चुनाव के दौरान धूल से दूरी नहीं बना सकती।
उम्मीदवारी का अधिकार पार्टी को
21 नवंबर को धूल से समस्या का जिक्र करते हुए सुषमा ने कहा था, वैसे तो मेरी उम्मीदवारी तय करने का अधिकार पार्टी को है, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मैंने अगला लोकसभा चुनाव न लड़ने का मन बना लिया है। सुषमा के पति और मिजोरम के पूर्व गवर्नर स्वराज कौशल ने सुषमा के फैसले पर उन्हें ट्वीट करके शुक्रिया कहा था।