ताज़ा खबरें
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
गुकेश ने रच दिया इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन
संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में 13-14 दिसंबर को होगी चर्चा
पूजा स्थल केसः सुप्रीम कोर्ट का आदेश- अदालतें कोई फैसला नहीं देंगी
किरेन रिजिजू के खिलाफ इंडिया गुट का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल को केद्र सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं सकी है। ऐसे में कुछ दिन पहले ही सोनाली के परिवार ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की थी। हरियाणा सरकार ने परिवार के आग्रह के आधार पर गोवा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है। जिसके बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी सीबीआई जांच की सिफारिश की।

गोवा के सीएम ने कहा कि हरियाणा के सीएम ने सिफारिश की थी और हमने सीबीआई जांच से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। सोनाली फोगाट की पिछले हफ्ते गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शुरुआत में मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया गया। लेकिन शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद पुलिस ने ‘‘अप्राकृतिक मौत'' के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था। दरअसल सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी। उन्हें गंभीर हालत में गोवा के एक अस्पताल ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

गुरुग्राम: गुरुग्राम में एक बार फिर से बाउंसरों की गुंडागर्दी का एक ताजा मामला सामने आया है। जहां एक क्लब के बाहर बाउंसरों ने सेना के एक जवान समेत तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना रविवार रात की है। पीड़ितों की पहचान भारतीय सेना के जवान सुनील कुमार और उनके भाइयों खजान सिंह और अनिल कुमार के रूप में हुई है। बाउंसर की दबंगई का ये मामला साइबर सिटी के सेक्टर 29 स्थित फ्रिक्शन द ड्रिंकर पब से सामने आया है।

सेक्टर 29 के फ्रिक्शन द ड्रिंकर पब बार मे जिन तीन भाईयों को पीटा गया, उसमें एक गोरखा रेजिमेंट आर्मी में क्लर्क के पद पर तैनात था, जबकी दूसरा भाई खजाना सिंह एयर फोर्स में टेक्निकली स्टाफ में तैनात था। देश के सेना में तैनात सुरक्षा कर्मी बाउंसर्स से छोड़ने की गुहार लगाते रहे। लेकिन वारदात में शामिल आधा दर्जन से ज्यादा बाउंसर्स ने फौजी भाइयो की एक न सुनी और उनके साथ मारपीट करते रहे।

जानकारी के मुताबिक तीनो भाई रोहतक के चमारिया गांव के रहने वाले थे और गुरुग्राम के पब मे एंजॉय करने आए थे। उनके आर्मी में तैनात बड़े भाई सुनील को कल ही ड्यूटी जॉइन करनी थी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पानीपत रिफाइनरी में इंडियन ऑयल 2जी इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया। वर्चुअली तरीके से किए गए उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में भी कुछ लोग हैं जो नकारात्मकता के भंवर में फंसे हुए हैं, निराशा में डूबे हुए हैं। सरकार के खिलाफ झूठ पर झूठ बोलने के बाद भी जनता जनार्दन ऐसे लोगों पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं। ऐसी हताशा में ये लोग भी अब काले जादू की तरफ मुड़ते नजर आ रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि अभी हमने 5 अगस्त को देखा है कि कैसे काले जादू को फैलाने का प्रयास किया गया। ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर, उनकी निराशा-हताशा का काल समाप्त हो जाएगा। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वो कितनी ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें, अंधविश्वास कर लें, जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा।

चंडीगढ़: कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। वह कल सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे। आदमपुर से मौजूदा विधायक बिश्नोई (53) ने विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा। बिश्नोई के इस्तीफे के बाद अब हिसार जिले की आदमपुर सीट पर उपचुनाव कराना होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी विचारधारा से भटक गई है और अब वह इंदिरा गांधी तथा राजीव गांधी के समय वाली पार्टी नहीं रही। कांग्रेस ने जून में हुए राज्यसभा चुनाव में बिश्नोई के 'क्रॉस वोटिंग' करने के बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था।

चार बार के विधायक और दो बार के सांसद पहले से ही पार्टी से नाराज चल रहे थे। इस साल की शुरुआत में उन्हें कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख पद पर नियुक्त ना किए जाने के बाद उन्होंने बगावती तेवर अपना लिए थे। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई दूसरी बार कांग्रेस से नाता तोड़ रहे हैं। पार्टी से अलग होने के बाद करीब छह साल पहले ही वह दोबारा कांग्रेस से जुड़े थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख