चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक में एक चर्च में कथित तौर पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए कुछ दक्षिणपंथी संगठनों के लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोक दिया। भीड़ ने आरोप लगाया कि चर्च धर्म परिवर्तन करा रहा है। वहीं पुलिस ने कहा कि उन्हें इस तरीके के मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। हंगामे के बाद भीड़ को काबू कर लिया गया है।
वहीं चर्च के सहायक पादरी ने कहा कि लोग यहां किसी भी अन्य पूजा स्थल की तरह आस्था से आते हैं। हमने कभी भी किसी को यहां आने के लिए मजबूर नहीं किया। रोहतक के डिप्टी कमीश्नर कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि ऐसा कुछ हो सकता है। लेकिन धर्मांतरण के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी अपनी जांच की है, पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि लगभग छह साल से लोग रविवार और गुरुवार को चर्च में प्रार्थना सभाएं करते आ रहे हैं। चर्च में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। बिना अनुमति लिए, वहां हो रही भीड़ को हटा दिया गया है।
अब स्थिति सामान्य है।