ताज़ा खबरें
आप ने जारी की 38 प्रत्याशियों के नाम की चौथी और फाइनल लिस्ट
बीपीएससी पेपर लीक-थप्पड़ कांड पर चिराग ने की निष्पक्ष जांच की मांग
संविधान पर चर्चा: पीएम मोदी बोल- इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा
किसानों का दिल्ली-कूच फिर फेल: 16 दिसंबर को देशभर में 'ट्रैक्टर मार्च'

फरीदाबाद: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के मेट्रो हॉस्पिटल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां उपचाराधीन कैदी इलाज के नाम पर बियर का लुफ्त उठा रहे हैं। ना केवल कैदी बल्कि उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी कैदी का साथ देने में पीछे नहीं है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह कैदी हैं अनिल जिंदल, जो फरीदाबाद के मशहूर एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन हैं और लोगों के करोड़ों रुपये का गबन करने का उन पर आरोप है। जिंदल, फिलहाल नीमका जेल में बंद हैं। उन पर आरोप है कि वह बीच-बीच में अस्पताल में उपचार के बहाने अपनी थकान दूर करने के लिए मेट्रो हॉस्पिटल में एडमिट हो जाते हैं, जहां पर उनको शराब के साथ-साथ और भी सुविधाएं दी जाती हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 28 और 29 अगस्त का है, जब अनिल जिंदल इलाज के बहाने फरीदाबाद के नामी मेट्रो हॉस्पिटल में दाखिल हुए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनकी सेवा में ठंडी बीयर शराब की केन पेश की गई।

हालांकि, मेट्रो हॉस्पिटल में नाइट सिक्योरिटी में तैनात एक गार्ड ने बताया कि जब उसने ये सामान अंदर ले जाने से एक शक्स को मना किया तो वह यहां के बड़े डॉक्टर की अप्रोच के साथ-साथ बड़े राजनेताओं का नाम लेने लगा और अक्सर यहां इस तरह की सुविधा मिलने का दावा करने लगा।

संदीप नाम के इस सिक्योरिटी गार्ड ने जब इसकी शिकायत अपने संबंधित अधिकारियों से की तो बतौर सिक्योरिटी गार्ड, उसे चुप करा दिया गया और मामले को रफा-दफा करने के लिए कहा गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख