पानीपत: नीरज किसी धर्म, जाति, वर्ग के लिए नहीं बल्कि देश के लिए पदक लाया है। इससे देश का मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। जो पूरे देशवासियों के लिए गर्व की बात है। यह कहना है कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का। वह गुरुवार को नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा पहुंचे और उनके परिवार को बधाई दी।
किसान नेता राकेश टिकैत के गांव खंडरा पहुंचने का वक्त दोपहर 12 बजे तय किया गया था, हालांकि वह कुरुक्षेत्र से शाम साढ़े सात गांव खंडरा पहुंचे। उन्होंने नीरज के दादा धर्मवीर सिंह और पिता सतीश चोपड़ा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने नीरज के पिता और दादा को बधाई दी। इस दौरान किसान नेता रतनमान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
नीरज के सम्मान में मुख्य डाकघर का लेटर बॉक्स किया सुनहरा
नीरज चोपड़ा के ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के सम्मान में पानीपत मुख्य डाकघर का लेटर बॉक्स सुनहरा कर दिया गया है। साथ ही उस पर लिखकर बताया गया कि लेटर बॉक्स का रंग क्यों बदला गया है।
नीरज के गोल्ड जीतने के सम्मान में यह रंग बदला गया है। देशभर का यह पहला डाक घर है, जहां पर लेटर बॉक्स का लाल रंग हटाकर उसे सुनहरा रंग दिया गया है। गुरुवार को इस विशेष लेटर बॉक्स का शुभारंभ किया गया। एसएसपीओ रंजीत सिंह ने इस विशेष लेटर बॉक्स का उद्घाटन किया।