चंडीगढ़ (जनादेश ब्यूरो): आयकर विभाग ने आज (गुरुवार 25 फरवरी) हरियाणा के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास समेत 30 से ज्यादा ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने आज सुबह रोहतक के सेक्टर 14 स्थित उनके आवास रोहतक और गुरुग्राम स्थित आवास पर छापेमारी की। इसके अलावा उनके ससुराल हिसार के हांसी में और उनके दोनों भाइयों के रोहतक आवास समेत उनके करीबियों और रिश्तेदारों के 40 से ज्यादा परिसरों में छापे मारे। आयकर विभाग के अधिकारी अभी जांच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, हांसी शहर में हिसार चुंगी स्थित वकील कॉलोनी में महम के विधायक बलराज कुंडू के ससुराल में आयकर विभाग ने छापा मारा। आयकर विभाग की टीम सुबह 7:00 बजे ही उनके आवास पर पहुंच गई। आवास पर विधायक बलराज कुंड की सास मैना देवी ही थी। सर्च करने के लिए वहां पर पड़ोसी रिटायर कानूनगो सुरेश शर्मा और वार्ड के मौजूदा पार्षद आशीष उर्फ पिंकू को बुलाया गया। उनकी उपस्थिति में घर में छानबीन की गई। सुबह 9:00 बजे तक आयकर विभाग की टीम द्वारा छानबीन की जाती रही।
वहीं विधायक की ससुराल के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। ससुराल में केवल उनकी सास रहती है। उनके ससुर की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में विधायक कुंडू के 40 रिश्तेदारों के आवास पर एक साथ छापे मारे गए हैं। आयकर विभाग की टीम जालंधर व गुरुग्राम की बताई जा रही है।
रोहतक के ज़िला परिषद रह चुके बलराज कुंडू ने 2019 का हरियाणा विधानसभा चुनाव एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था। जब भाजपा ने उन्हें टिकट देने से इंकार कर दिया था। कुंडू ने भाजपा उम्मीदवार शमशेर सिंह खरखरा को हराया था। कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद सिंह दांगी की भी इस चुनाव में हार हुई थी। बाद में कुंडू ने मनोहर लाल खट्टर सरकार को समर्थन दिया था, लेकिन पिछले साल उन्होंने खट्टर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था।