ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: लोकसभा से हाल में निष्कासित की गईं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा ने खुद को मिले सरकारी आवास का आवंटन रद्द करने और सात जनवरी, 2024 तक इस घर को खाली करने के आदेश को चुनौती देते हुए सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। याचिका को मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए जाने की संभावना है। इसमें आग्रह किया गया है कि संपदा निदेशालय के 11 दिसंबर के आदेश को रद्द कर दिया जाए या वैकल्पिक रूप से, मोइत्रा को 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने तक आवास पर कब्जा बनाए रखने की अनुमति दी जाए।

मोइत्रा को कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से उपहार स्वीकार करने और उनके साथ संसद वेबसाइट की अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड साझा करने के लिए ‘‘अनैतिक आचरण'' का दोषी ठहराया गया था और आठ दिसंबर, 2023 को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया। लोकसभा द्वारा उन्हें निष्कासित करने की सिफारिश करने वाली आचार समिति की रिपोर्ट को स्वीकार किए जाने के बाद उन्होंने अपने निष्कासन को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। इस मामले को 3 जनवरी 2024 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हराने के मकसद से बने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की चौथी मीटिंग 19 दिसंबर को नई दिल्ली में होने जा रही है। मीटिंग में शामिल होने के लिए विपक्षी गुट के तमाम नेता दिल्ली पहुंचे लगे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कई विपक्षी नेताओं का स्वागत किया। केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच 45 मिनट की मुलाकात हुई। इस दौरान उनके बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

ईडी ने केजरीवाल को दूसरी बार भेजा समन

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने उद्धव ठाकरे और उनके करीबी संजय राउत का स्वागत किया। केजरीवाल की इन दोनों नेताओं के साथ भी बैठक हुई. मंगलवार को उनकी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात होने की उम्मीद है। इससे पहले दिल्ली के शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरा समन भेजा है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक दिल्ली के अशोका होटल में लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर मंगलवार (19 दिसंबर) को होने जा रही है। गठबंधन इंडिया में शामिल पार्टियों के प्रमुख नेताओं की बैठक ऐसे समय पर होगी, जब हाल ही में हुए मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं। इसमें हिंदी भाषी राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा तो मध्य प्रदेश में सत्ता बीजेपी ने बरकरार रखी। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस जीती। इन चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था। ऐसे समय में मीटिंग को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

विपक्षी गठबंधन इंडिया की मीटिंग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे दिल्ली पहुंच चुके हैं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा करने पर निलंबित किए गए विपक्षी सांसदों के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन काफी आक्रामक देखा जा रहा है। गठबंधन नें शामिल नेताओं की ओर से इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं।

इस बीच सूत्रों ने जानकारी दी है कि शीतकालीन सत्र से 90 से ज्यादा सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने रणनीति बनाई है। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार (19 दिसंबर) से इंडिया गठबंधन संसद की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा। इस गठबंधन के सांसद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे। इस सत्र के दौरान अब तक कुल 92 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं। वही, सोमवार को निचले और ऊपरी सदन को मिलाकर 78 सांसद निलंबित किए गए। लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसद सोमावार को निलंबित किए गए।

इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने विपक्षी सांसदों के निलंबन को तानाशाही भरा कदम बताया और कहा कि विपक्ष को रौंदने के लिए संसद में सरकार की ओर से बुलडोजर चलाया जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख