ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर पक्ष-विपक्ष में जारी जुबानी जंग के बीच सोमवार (18 दिसंबर) को 78 सांसदों को सदन से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इनमें राज्यसभा के 45 और लोकसभा के 33 सांसद शामिल हैं। मौजूदा शीतकालीन सत्र से अब तक 92 सांसदों को निलंबित किया गया है। इससे पहले गुरुवार (14 दिसंबर) को लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक सांसद को निलंबित किया गया था। इस कार्रवाई को विपक्षी दलों ने लोकतंत्र की हत्या बताया। वहीं सरकार ने कहा कि बार-बार लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के सभापति का अपमान किया जा रहा था।

संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्षी सांसद गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर अड़े रहे और दोनों ही सदनों में हंगामा किया। दिनभर के हंगामे के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 33 सांसदों को लोकसभा से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके बाद करीब साढ़े चार बजे राज्यसभा से जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल सहित 45 सांसदों को निलंबित किया गया।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी ने लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को हटाकर मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री बनाया है। उन्होंने शपथ लेकर प्रदेश की कमान संभाल ली है। इस बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से शायद नाराज हैं।

शिवराज की नाराजगी दूर करेंगे नड्डा?

इस दावे के पक्ष में तर्क दिया जा रहा है कि नाराजगी की वजह से ही 17 दिसंबर (रविवार) देर रात बीजेपी के दिग्गजों की मीटिंग में शिवराज सिंह चौहान शामिल नहीं हुए थे। अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें दिल्ली बुलाया है। सूत्रों ने बताया है कि आज सोमवार 18 दिसंबर को शाम 6:00 बजे शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचेंगे। यहां जेपी नड्डा के आवास पर दोनों की मुलाकात होने वाली है।

इन तमाम राजनीतिक परिदृश्यों को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या बीजेपी और शिवराज सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं है? उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने डोनेट फॉर देश (देश के लिए दान) अभियान की शुरुआत की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस अभियान पर कहा कि पहली बार कांग्रेस देश के लिए दान करने को कह रही है। इस दौरान उन्होंने स्वंतत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी द्वारा लिए गए चंदे का भी जिक्र किया।

खड़गे बोले- अमीरों से चंदा लिया तो उनकी माननी पड़ेगी

खड़गे ने कहा, 'अगर आप लगातार अमीर लोगों पर निर्भर होकर काम करेंगे तो आपकों उनकी नीति माननी पड़ेगी। महात्मा गांधी ने भी देश को आजादी दिलाने के लिए लोगों से चंदा लिया था।' पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में इसकी जानकारी दी थी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने स्वतंत्रता संग्राम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनता से चंदा लिया था।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद के शीतकालीन सत्र की आज सोमवार (18 दिसंबर) शुरूआत होते ही दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों के निलंबन और संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष का जारी है। दोनों ही सदनों की आज सुबह कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने निलंबित सांसदों का निलंबन खत्म करने की मांग के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। लोकसभा में जबरदस्त शोरशराबे के बीच अध्यक्ष ओम बिरड़ा ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। 

एक बार स्थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही पुन: दोपहर 12 बजे शुरू हुई। तब भी विपक्षी सांसदों ने सरकार विरोधी नारेबाजी जारी रखी। पीठासीन सभापति ने हंगामें के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक केे लिए स्थगित कर ​दी।

संसद की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा गरमाता जा रहा है। इसका असर संसद के दोनों सदनों में देखने को मिल रहा है। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी इस पर काफी विवाद हुआ है। यही वजह है कि राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख