ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्लीः किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में 12 मार्च तक सभी बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। दिल्ली पुलिस ने पूरी राजधानी में 144 धारा भी लगा दी है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टरों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध है। बंदूकों और ज्वलनशील पदार्थों के साथ.साथ ईंटों, पत्थरों जैसे अस्थायी हथियारों को ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। बता दें उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर किसान संघों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के सिलसिले में 13 फरवरी को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। जिसके तहत ये सब किसान दिल्ली आने वाले हैं।

उलंघन करने वालो की होगी तुरंत गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस के आदेश के मुताबिक, पेट्रोल-सोडा बोतल इक्कठा करने पर पूरी तरह से रोक है। 12 फरवरी से 12 मार्च तक लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है।

नई दिल्लीः कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर हमला बोला और राहुल गांधी ने लोगों से अनुरोध किया कि वे उन लोगों को दिल्ली से उखाड़ फेंकें जो किसानों की राह में कीलें बिछा रहे हैं क्योंकि ऐसे लोग भरोसे के लायक नहीं हैं। किसानों के 13 फरवरी को प्रस्तावित 'दिल्ली चलो' मार्च से पहले शहर की सीमा के पास कुछ स्थानों पर सड़कों पर बैरिकेडिंग करने और कीलें बिछाने की खबर को लेकर कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हमलवार दिखी।

किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में मार्च करने से रोकने के लिए सड़कों पर बिछाई गई कीलों और कई बैरिकेड्स लगाए जाने का एक वीडियो ‘एक्स‘ पर साझा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि किसानों के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया जा रहा है। ‘एक्स‘ पर हिंदी में किये गये एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, "मोदी, जो दिन-रात 'झूठ की खेती' करते हैं, ने पिछले 10 वर्षों में किसानों को केवल धोखा दिया है। उनकी आय दोगुनी करने का वादा करके मोदी ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पाने के लिए भी संघर्ष कराया।

नई दिल्लीः बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश की 7 सीटों के लिए सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, तेजवीर सिंह, साधना सिंह, संगीता बलवंत, नवीन जैन और अमरपाल मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया है। यूपी में राज्यसभा की 10 सीटें खाली हैं। बीजेपी ने यूपी के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा और कर्नाटक की सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। पार्टी ने कुल 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस बार बिहार से सुशील मोदी राज्यसभा के उम्मीदवार नहीं हैं।

बीजेपी की लिस्ट में जातीय समीकरण साधने की कोशिश साफ झलक रही है। आरपीएन सिंह कुर्मी बिरादरी से आते हैं। वे कुशीनगर से सांसद रहे हैं। सिंह कांग्रेस से बीजेपी में आए थे। सुधांशु त्रिवेदी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और ब्राह्मण हैं। अमरपाल मौर्या यूपी बीजेपी के महामंत्री हैं और मौर्या ;कोइरीद्ध समाज से हैं। संगीता बलवंत गाजीपुर से विधायक और पूर्व मंत्री रही हैं। वे निषाद समाज की महिला नेता हैं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): पंजाब-हरियाणा के किसान संगठनों ने मंगलवार 13 फरवरी को "दिल्ली चलो" का नारा दिया है। इसी के मद्देनजर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 26 किसान संगठनों के "दिल्ली मार्च" को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने यह कदम "दिल्ली मार्च" के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को न होने देने के मकसद से उठाया है।

दिल्ली में एंट्री रोकने के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा

किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली मार्च के आह्वान के मद्देनजर गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर के बाद अब टिकरी बॉर्डर के पास भी सुरक्षा कड़ी की जा रही है। अब टिकरी बॉर्डर के पास भी बैरिकेडिंग का काम जारी है। पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए पंजाब.हरियाणा सीमा क्षेत्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह कदम किसान नेताओं की ओर से दिल्ली कूल के आह्वान के मद्देनजर उठाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख