नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र में मणिपुर में हिंसा के कारण गतिरोध पिछले कुछ दिनों से जारी है। मणिपुर हिंसा पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने मणिपुर मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामें के बीच प्रश्नकाल शुरू करवाया, लेकिन करीब आधे घंटे बाद जब विपक्षी सदस्य उनके समझाने के बाद भी नहीं माने, तब सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते हुए विपक्ष ने फिर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
उधर, राज्यसभा में भी दोबार सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब तीन बजे पुनः शुरू हुई, तब विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। तब उपसभापति ने सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया।
इससे पहले विपक्षी दलों ने मणिपुर की स्थिति को लेकर सोमवार को संसद में संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया है। केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों ने भी संसद गांधी की प्रतिमा के सामने आज कई राज्यों में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। विपक्ष की मांग है कि संसद में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बयान दें, जबकि सरकार लगातार जोर दे रही है कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी नहीं बल्कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोलेंगे। संसद का गतिरोध सुलझाने के लिए सरकार की ओर से पहल की जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष कुछ वरिष्ठ नेताओं से बात की है। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खरगे, टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय और डीएमके नेता टी आर बालू से राजनाथ सिंह ने बात की। संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ है, लेकिन मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर सदन में लगातार हंगामा हो रहा है।
राज्यसभा में हंगामे की वजह से संजय सिंह के निलंबन को लेकर राज्यसभा से बीजेपी के सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का जो व्यवहार है और असंसदीय है। संसद के अंदर और वह पैदा करना ही उनकी नीति है। पिछले सत्र में भी ऐसा ही काम कर रहे थे। निलंबन का जो फैसला लिया गया है, वो बधाई देते हैं और यह ठीक फैसला है, जनता के हित में निर्णय है।
गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिल रहे हैं। दोनों के बीच संसद के गतिरोध पर चर्चा हुई। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी भी मौजूद रहे।
लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मैं इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। यह महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले।"