नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज (बुधवार) कपड़ा मंत्रालय की नई जिम्मेदारी का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में भरोसा जताते हुए कहा कि वह अपनी नई जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और कुशलता से निभाएंगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय वापस ले लिए जाने को लेकर हो रही चर्चा पर एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा, 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।' स्मृति ने दोपहर को कपड़ा मंत्रालय का कार्यभार संभाला। उसी समय राज्यमंत्री बने अजय टम्टा ने भी कार्यभार संभाला। बाद में टम्टा ने स्मृति से मुलाकात की। इस मौके पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। लेकिन स्मृति ने कुछ खास नहीं बोला। पत्रकारों ने पूछा कि आपका चेहरा काला पड़ गया तो, उन्होंने कहा कि धूप ज्यादा है इसलिए। लेकिन छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री स्मृति के हाव-भाव, लोगों से पेश आने के तौर-तरीके से कहीं भी महसूस नहीं हो रहा था कि वे अपना विभाग बदले जाने से खफा हैं। वह हमेशा की तरह खुश और खिलखिलाती हुई नजर आ रही थीं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हटाए जाने से जरा भी विचलित नहीं दिख रही स्मृति ने कहा कि मैं सभी के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही थी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को हकीकत में बदलने में सतत सहयोग देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों का धन्यवाद करती हूं। स्मृति ने कहा कि वे प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हैं कि पहले उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय में और अब कपड़ा मंत्रालय में देश सेवा का अवसर दिया।
स्मृति ने कहा, हमारे देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण कपड़ा एवं परिधान क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कपड़ा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्रालय के कामकाज की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल विकास से जोड़ना और बुनकरों की आय बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी।