नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सरकार और विपक्ष में ठन गई है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर लगातार दूसरे दिन आज 19 अप्रैल (गुरूवार) को भी संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बरकरार है। लोकसभा और राज्यसभा में आज सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की, जबरदस्त शोर शराबे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
बीजेपी के सोशल मीडिया पर बाबा साहब का मज़ाक उड़ाया गया: वेणुगोपाल
इससे पहले विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने संसद परिसर में बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष विरोध मार्च निकाला। विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार तक मार्च किया और राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की। इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के कई नेता मौजूद रहे।
केसी वेणुगोपाल ने कहा, "वे (बीजेपी) अपनी आत्मरक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कल ही अमित शाह के माध्यम से बाबासाहेब अंबेडकर को बहुत नुकसान पहुंचाया। उन्होंने सवालिया अंदाज़ में कहा, कल बीजेपी के सोशल मीडिया ने क्या किया? उन्होंने अंबेडकर जी की जगह सोरोस की तस्वीर लगा दी और वे फिर से उनका मजाक उड़ा रहे हैं। यह फिर से अंबेडकर जी का अपमान है। मुझे नहीं पता कि ये लोग क्या कर रहे हैं? ये चीजें उनकी मानसिकता को दर्शाती हैं।"
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और आप सांसद संजय सिंह ने डॉ. बीआर आंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया।
बाबा साहब के अपमान के लिए कांग्रेस सबसे बड़ी पापी: केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "बाबा साहब का अपमान करने के लिए कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पापी है। पूरे परिवार ने भारत रत्न ले लिया और बाबा साहब को नहीं दिया...कांग्रेस पार्टी को अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए उपवास और मौन व्रत करना चाहिए।''
पंडित नेहरू आरक्षण के खिलाफ थे: जदयू सांसद
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, 'मल्लिकार्जुन खड़गे तो इसका एक हिस्सा मात्र हैं, पूरी कांग्रेस पार्टी नकारात्मक प्रचार के लिए गृह मंत्री के भाषण को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। गृह मंत्री ने लोकसभा में उदाहरण देकर बताया कि कैसे कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया है..पंडित नेहरू आरक्षण के खिलाफ थे...भीमराव अंबेडकर जी को बीजेपी के कार्यकाल में भारत रत्न मिला...'
इन पर कौन भरोसा करेगा?: प्रियंका गांधी
अमित शाह पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "उन्होंने संसद में जिस तरह से बाबा साहेब का अपमान किया है....इन पर कौन भरोसा करेगा? ये कहते हैं कि ये आरक्षण को खत्म नहीं करना चाहते, संविधान को नहीं बदलना चाहते...वो (बाबा साहब अंबेडकर) संविधान के निर्माता हैं। आप उनके बारे में ऐसा कह रहे हैं..."
अमित शाह को बर्खास्त किया जाना चाहिए: सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, " ये वो चिठ्ठी है जो 'एक्स' (ट्वीटर) ने हमें लिखी है, जिसमें वह कहते हैं कि गृह मंत्रालय और आईटी मंत्रालय ने उनको लिखकर बोला है कि जो वीडियो गृह मंत्री अमित शाह का है उसको हटाया जाए क्योंकि वो वीडियो भारत के कानून का उल्लंघन करता है। वो वीडियो भारत के किस कानून का उल्लंघन करता है ? और ट्वीटर ने स्पष्ट किया है कि वो वीडियो नहीं हटा रहे हैं क्योंकि वो अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा करते हैं..किस बात से गृह मंत्री अमित शाह डर रहे हैं वह क्या छुपाना चाहते हैं क्योंकि उनका काला सच्च राज्यसभा की स्पीच में अंकित है। 34 पन्ने के उनकी स्पीच है उसमें साफ लिखा है जो हमने वीडियो में दिखाया है...अमित शाह जी को माफी मांगनी चाहिए और उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। पीएम मोदी उनके बचाव में उतरे हैं..हम नहीं डरेंगे।