ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मीरपुर: बांग्लादेश में खेले जा रहे अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप के क्वार्टर फाइनल मैच में भारत और नेपाल को 7 विकिट से हराया है। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नेपाल से मिले 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने काफी तेज शुरुआत की और पहले 18.1 ओवर में ही लक्ष्य हांसिल कर लिया। भारत ने 3 विकिट पर 175 रन बनाये। सरफ़राज़ खान (21) और अरमान जफ़र (12) नावाद रहे। भारत के ओपनर ऋषभ पंत और कप्तान इशान किशन ने टीम को धुआंधार शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने क्रीज पर आते ही नेपाली गेंदबाजों को पीटना शुरू कर दिया। ऋषभ पंत ने तो सिर्फ 18 गेंद में ही अपना अर्द्धशतक जड़ दिया। ऋषभ ने इसके बाद भी धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी और वे 24 गेंद में 78 रन बनाकर आउट हुए।

लखनऊ: भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन स्टार किदाम्बी श्रीकांत ने रविवार को सैयद मोदी ग्रांप्री. गोल्ड चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। सैयद मोदी चैम्पियनशिप में श्रीकांत की यह पहली खिताबी जीत है। उन्होंने पुरुष एकल के फाइनल में चीन के हुआंग युझिअंग को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। श्रीकांत लगातार तीसरे वर्ष चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे थे। पिछले दो बार जीत से महरूम रहने के बाद श्रीकांत ने तीसरी बार में खिताब अपने नाम करने में कोई गलती नहीं की। श्रीकांत ने युझिअंग को 21-13, 14-21, 21-14 से मात दी। पहले गेम में श्रीकांत ने अच्छी शुरुआत की और 4-2 से बढ़त बना ली थी। उन्होंने अपने शानदार खेल को जारी रखते हुए 8-3 से अपनी बढ़त को कायम रखा और अंत में गेम अपने नाम कर लिया।

सिडनी: आखिरी ओवर में युवराज के प्रदर्शन से खुश हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टी-20 विश्वकप से पहले उन्हें जितने ज्यादा मौके मिलेंगे दबाव उतना कम होगा और खेल में निखार आएगा। रविवार को सिडनी में हुए रोमांचक मुकाबले में जब युवराज मैदान पर उतरे तो प्रशंसकों के चेहरे खिल उठे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत की टी-20 विश्वकप के फाइनल की याद आ गया, जिसकी हार का सारा दोष युवराज पर मढ़ा गया था। युवराज बेहद धीमी गति से रन बना रहे थे, ऐसा लग रहा था एक बार फिर प्रशंसकों के निराश होना पड़ेगा। लेकिन आखिरी ओवर में युवी फिर से अपने रंग में नजर आए। पहली गेंद पर चौका लगाया तो दर्शकों की जान में जान आई।

सिडनी: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आस्ट्रेलिया का टी20 श्रृंखला में 3-0 से वाइटवाश करने का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्होंने वह अतिरिक्त 10 प्रतिशत प्रयास किया जो एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान नदारद था। धोनी ने युवा जसप्रीत बुमराह और अनुभवी आशीष नेहरा के योगदान की भी तारीफ की। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘गेंदबाजों को काफी श्रेय जाता है। एकदिवसीय श्रृंखला में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन हमें गेंदबाजों से अतिरिक्त 10 प्रतिशत की जरूरत थी। बुमराह के आने, नेहरा के अनुभव और अन्य के एकजुट होकर प्रदर्शन करने से यह बदल गया।’ उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वे गेंदबाज थे जिन्होंने अपना काम बेहतर किया जिसने अंतर पैदा किया।’ धोनी ने संकेत दिया कि भारत स्वदेश में होने वाले आईसीसी विश्व टी20 में लगभग इसी टीम को बरकरार रखेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख