ताज़ा खबरें
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

सिडनी: ऑलराउंडर शेन वाटसन चोटिल कप्तान आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में रविवार को भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करेंगे। भारत के खिलाफ शुक्रवार को एमसीजी में दूसरे मैच में 27 रन की हार के दौरान फिंच के बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। राष्ट्रीय चयन पैनल ने वाटसन को कप्तान बनाने की सिफारिश की जिसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड निदेशकों से स्वीकृति मिल गई। वाटसन ने कहा, 'रविवार को टीम की अगुआई करने के लिए कहना सम्मान की बात है, हालांकि स्थिति आदर्श नहीं है। हम भले ही सीरीज हार गए हों लेकिन आगामी आईसीसी विश्व टी-20 को देखते हुए मैच महत्वपूर्ण है और हम सिडनी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम अब एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में शुक्रवार को खेले गये टी-20 मैच में धोनी ने सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में जिस अंदाज में नजर आ रहे हैं उससे फैन्स बहुत खुश हैं। धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में शुक्रवार को स्टंपिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जेम्स फॉकनर को स्टंप करते ही धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 140 स्टंपिंग कर उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा का 139 स्टंपिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मेलबर्न: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत का श्रेय उन्हें दिया जिसके कारण भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करने में सफल रहा। भारत ने आज दूसरे टी20 में 27 रन से जीत दर्ज की। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘स्पिनरों ने बेहतरीन भूमिका निभायी और हार्दिक पांड्या ने भी वह विकेट (क्रिस लिन) हासिल करके अच्छा काम किया। जसप्रीत बमराह ने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। उसने यार्कर किये।’ रविंद्र जडेजा ने 15वें ओवर में शेन वाटसन का कैच लेकर मैच का पासा पलटा। धोनी ने इस कैच के बारे में कहा, ‘जडेजा का वह कैच शानदार था। वह मैच का अहम मोड़ था। इसमें कोई हैरानी नहीं यदि कमेंटेटर कहते हैं कि कैच से मैच जीते जाते हैं।’ मैन आफ द मैच विराट कोहली ने कहा कि उन्हें विकेट की तेजी और उछाल पसंद है।

मेलबर्न: एंडी मर्रे ने शुरू में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके आज यहां पांच सेट तक चले बेहद कड़े मुकाबले में कनाडा के मिलोस राओनिच को हराकर पांचवीं बार आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से होगा। दूसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटिश खिलाड़ी ने 13वें वरीय राओनिच को चार घंटे और तीन मिनट तक चले मैच में 4-6, 7-5, 6-7, 6-4, 6-2 से हराया। यह पहला अवसर है जबकि मर्रे ने किसी सेमीफाइनल मुकाबले में 1-2 से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की। मर्रे अब तक आस्ट्रेलियाई ओपन में चार बार उप विजेता रहे हैं और इनमें से तीन अवसरों पर उन्हें पांच बार के चैंपियन जोकोविच ने हराया है जबकि एक बार रोजर फेडरर ने उनका खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं होने दिया था। जोकोविच ने कल फेडरर को चार सेटों में पराजित करके खिताबी मुकाबले में जगह बनायी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख