ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी
उत्तर भारत में पड़ने लगा कोहरा, तीन-चार दिन में और गिरेगा तापमान

सिडनी: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आस्ट्रेलिया का टी20 श्रृंखला में 3-0 से वाइटवाश करने का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा कि उन्होंने वह अतिरिक्त 10 प्रतिशत प्रयास किया जो एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान नदारद था। धोनी ने युवा जसप्रीत बुमराह और अनुभवी आशीष नेहरा के योगदान की भी तारीफ की। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘गेंदबाजों को काफी श्रेय जाता है। एकदिवसीय श्रृंखला में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन हमें गेंदबाजों से अतिरिक्त 10 प्रतिशत की जरूरत थी। बुमराह के आने, नेहरा के अनुभव और अन्य के एकजुट होकर प्रदर्शन करने से यह बदल गया।’ उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वे गेंदबाज थे जिन्होंने अपना काम बेहतर किया जिसने अंतर पैदा किया।’ धोनी ने संकेत दिया कि भारत स्वदेश में होने वाले आईसीसी विश्व टी20 में लगभग इसी टीम को बरकरार रखेगा।

उन्होंने कहा, ‘विश्व टी20 के हालात को देखते हुए एक या दो बदलाव हो सकते हैं लेकिन मोटे तौर हमारी टी20 टीम ऐसी ही होगी।’ उप कप्तान और प्लेयर आफ द सीरीज विराट कोहली ने कहा कि एकदिवसीय श्रृंखला में 1-4 की हार के बावजूद भारत ने जिस तरह आस्ट्रेलिया दौरे का अंत किया उससे वह खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी मधुर है। सिडनी एकदिवसीय से पहले हमने फैसला किया था हम दौरे का अंत 4-4 जीत के साथ करना चाहते हैं। ऐसा सिर्फ इसलिए था क्योंकि हम पहले काफी अच्छा खेले लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए।’ कोहली ने कहा कि वह निराश हैं कि मैच का अंत नहीं कर पाए लेकिन उन्होंेने वापसी कर रहे सुरेश रैना और युवराज सिंह की तारीफ की जिन्होंने धर्य बरकरार रखते हुए भारत को जीत दिलाई। कोहली ने श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा की भी तारीफ की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख