ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

लखनऊ: मौजूदा चैंपियन पी कश्यप का सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रां प्री में लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में हार के साथ टूट गया, जबकि शीर्ष वरीय खिलाड़ी के श्रीकांत को अगले दौर में जगह बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पिछले साल खिताब जीतने वाले कश्यप को गैरवरीय चीनी खिलाड़ी हुआंग यूझियांग ने 16-21, 21-18, 21-15 से हराकर खिताब की रक्षा करने की उनकी उम्मीदों को जमींदोज करके टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर किया। महिला एकल वर्ग में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही स्टार भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु को भी उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। इससे पूर्व, शीर्ष वरीय श्रीकांत को मलेशिया के सून हुआत गोह के खिलाफ एक घंटा और 15 मिनट तक चला मुकाबला 21-17, 18-21, 24-22 से जीतने के लिये काफी मेहनत करनी पड़ी।

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), 2016 खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 6 फरवरी को बेंगलुरू में होगा। इसमें 351 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। नीलामी के लिए शामिल किए गए खिलाड़ियों में 230 भारतीय और 121 विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें दो भारतीयों सहित आठ मार्की खिलाड़ी भी हैं। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और राजकोट की टीम पहली बार नीलामी में हिस्सा लेंगी। नीलामी में शामिल खिलाड़ियों में से 130 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने-अपने देशों के लिए खेल चुके हैं। इनमें भारत के 26, ऑस्ट्रेलिया के 29, बांग्लादेश के 5, इंग्लैंड के 7, न्यूजीलैंड के 9, दक्षिण अफ्रीका के 18, श्रीलंका के 16 और वेस्टइंडीज के 20 खिलाड़ी शामिल हैं।

सिडनी: वनडे सीरीज में हार के बाद टी-20 सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने की तैयारी में है। सिडनी में होने वाले आखिरी मैच को जीतकर टीम इंडिया वर्ल्डकप की अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी। पहले दो मैचों में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टॉप ऑर्डर अच्छे फॉर्म में हैं। रोहित, शिखर और विराट तीनों ने तेजी से रन बनाए हैं। वहीं सुरेश रैना भी एक अच्छी पारी खेलकर फॉर्म वापसी के संकेत दे चुके हैं। हालांकि अभी युवराज सिंह को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। भारत ने शानदार वापसी करते हुए टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों मे एडिलेड और मेलबर्न में जीत के साथ सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त बना ली है। मौजूदा दौरे पर भारत ने युवाओं को अच्छे मौके दिए हैं। 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी और 2019 विश्व कप को देखते हुए गुरकीरत मान, हार्दिक पंड्या, ऋषि धवन, जसप्रीत बुमराह और बरिंदर सरन का खेल टीम के लिये काफी महत्वपूर्ण होगा।

फतुल्लाह: लेग स्पिनर संदीप लामिचाने की टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक सहित पांच विकेट की मदद से नेपाल ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। नेपाल के अलावा भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। भारत और नेपाल ने ग्रुप डी में शीर्ष दो स्थान हासिल किए जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका ने ग्रुप बी से जगह बनाई। आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 131 रन बनाए और इसके जवाब में नेपाल की टीम ने योगेंद्र कार्की के 61 रन की बदौलत 26वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले संदीप ने अपने चौथे ओवर की अंतिम तीन गेंद पर लोर्कन टकर, एडम डेनिसन और फियाकरा टकर को आउट करके हैट्रिक पूरी की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख