ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में हुई सीरीज में एतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारत की महिला क्रिकेट टीम में मार्च-अप्रैल में होने वाली विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी मिताली राज को सौंपी गई है। भारतीय महिला टीम ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली द्विपक्षीय सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेल रही है।

गुवाहाटी: भारत के पूर्वोत्तर की समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्कृति की बानगी पेश करते रंगारंग कार्यक्रम के साथ 12वें दक्षिण एशियाई खेलों का शुभारंभ हुआ और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम पर 12 दिवसीय इन खेलों के आगाज का ऐलान किया। गुवाहाटी और शिलांग में हो रहे इन खेलों में भारत के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के 2600 खिलाड़ी भाग लेंगे। मोदी ने खचाखच भरे स्टेडियम में कहा ‘मैं 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के उद्घाटन का ऐलान करता हूं।’ इस मौके पर असम और मेघालय के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन मौजूद थे।

वेलिंगटन: फार्म में चल रहे बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की आस्ट्रेलिया की विश्व चैम्पियन टीम में वापसी हुई है जो शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में मेजबान टीम को विजयी बढ़त हासिल करने से रोकने उतरेगी। आस्ट्रेलिया को बुधवार को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में आकलैंड में 159 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जिसमें शान मार्श को ख्वाजा पर तरजीह दी गई थी। ख्वाजा ने पिछले तीन साल के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन पिछले साल न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक जड़े थे।

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम ने ताजा फीफा रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर 162वां स्थान हासिल कर लिया। भारत के अब 139 अंक हैं। पिछले महीने दक्षिण एशियाई फुटबाल महासंघ चैम्पियनशिप जीतने के बाद भारत 166वें से 163वें स्थान पर पहुंच गया था। एशियाई देशों में ईरान 44वें स्थान पर है जबकि अफगानिस्तान 154वें स्थान पर है। विश्व चैम्पियन जर्मनी चौथे स्थान पर है जबकि बेल्जियम शीर्ष पर और अर्जेंटीना दूसरे स्थान पर है। स्पेन तीसरे और ब्राजील छठे स्थान पर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख