ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

सिडनी: आखिरी ओवर में युवराज के प्रदर्शन से खुश हुए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टी-20 विश्वकप से पहले उन्हें जितने ज्यादा मौके मिलेंगे दबाव उतना कम होगा और खेल में निखार आएगा। रविवार को सिडनी में हुए रोमांचक मुकाबले में जब युवराज मैदान पर उतरे तो प्रशंसकों के चेहरे खिल उठे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत की टी-20 विश्वकप के फाइनल की याद आ गया, जिसकी हार का सारा दोष युवराज पर मढ़ा गया था। युवराज बेहद धीमी गति से रन बना रहे थे, ऐसा लग रहा था एक बार फिर प्रशंसकों के निराश होना पड़ेगा। लेकिन आखिरी ओवर में युवी फिर से अपने रंग में नजर आए। पहली गेंद पर चौका लगाया तो दर्शकों की जान में जान आई।

इसके बाद अगली गेंद युवी ने शानदार छक्का लगाकर सबको खुश कर दिया। धोनी ने कहा, 'हमारा संयोजन सही है। इसके अलावा युवराज नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए अपना असली खेल दिखा सकता है। वह जितने अधिक मैच खेलेगा उतना उस पर दबाव कम होगा। मैं कभी पक्के बल्लेबाजी क्रम पर विश्वास नहीं करता और परिस्थितियों और गेंदबाजों को देखते हुए हम बाएं हाथ के बल्लेबाजों युवराज और रैना के बीच गैप बना सकते हैं। अभी लगता है कि हमारी बल्लेबाजी लाइनअप बहुत अच्छी है।' धोनी ने कहा कि रैना टीम में ऐसा खिलाड़ी है जिसने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से नंबर तीन और भारत के लिये पांचवें और छठे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की है। धोनी ने कहा, 'एक तरह से हमें आईपीएल के प्रदर्शन का पुरस्कार मिल रहा है। रैना ने आठ आईपीएल में नंबर तीन पर खेलते हुए सर्वाधिक रन बनाए हैं। दूसरी तरफ एक विश्व टी-20 में भी उसने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की और शतक भी जमाया।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख