ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लंदन: शानदार फार्म में चल रहे गोलकीपर पीआर श्रीजेश के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने चैम्पियंस ट्राफी हॉकी में अपने से ऊंची रैंकिंग वाले ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से हराकर जीत का स्वाद चखा। ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी के खिलाफ कल 3-1 से बढ़त बनाने के बाद 3-3 से ड्रा खेलने वाली भारतीय टीम ने आज अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन किया। ब्रिटेन को मिले चार पेनाल्टी कार्नर में से सिर्फ एक पर ही गोल हो सका। रियो ओलंपिक से पहले आखिरी बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे भारत के लिये मनदीप सिंह (17वां मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (34वां मिनट) ने गोल दागे जबकि ब्रिटेन के लिए एकमात्र गोल एशले जैकसन ने 35वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर किया। पहले क्वार्टर में भारतीय डिफेंस चरमराया हुआ नजर आया और दोनों टीमों ने सुस्त हॉकी खेली। थिमैया ने दूसरे ही मिनट में चूक करके ब्रिटेन को पहला पेनाल्टी कार्नर सौंपा लेकिन श्रीजेश ने पहले शाट पर और फिर रिबाउंड पर भी गोल नहीं होने दिया। इसके एक मिनट बाद ही मेजबान ने फिर पेनाल्टी कार्नर बनाया लेकिन एशले जैकसन के शाट को फिर श्रीजेश ने बचाया। भारत आठवें मिनट में गोल करने के करीब पहुंचा जब रघुनाथ ने सर्कल के भीतर तलविंदर को गेंद सौंपी लेकिन वह नियंत्रण नहीं बना सके।

हरारे: ओपनर लोकेश राहुल ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में नाबाद शतक जमाकर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत को शनिवार को नौ विकेट से जीत दिलाई। भारत ने 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.3 ओवर में जीत दर्ज की। पहला पहला वनडे खेल रहे राहुल ने हैमिल्टन मसाकाजा को डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया जबकि भारत को जीत के लिये दो रन की ही जरूरत थी। अंबाती रायुडू (नाबाद 62) ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए दूसरे विकेट के लिए 38 ओवर में 162 रन की साझेदारी की। राहुल जब 87 रन पर थे तब उन्होंने पहले मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का राबिन उथप्पा का रिकार्ड तोड़ा। उथप्पा ने 2006 में इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ यह रन बनाए थे। मैच की शुरुआत से ही महेंद्र सिंह धौनी की टीम ने पूरा नियंत्रण बना रखा था। जसप्रीत बुमरा ने 28 रन देकर चार विकेट लिए जबकि धवल कुलकर्णी और बरिंदर सरन ने दो-दो विकेट चटकाए। राहुल ने 115 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा। वहीं रायुडू ने 120 गेंद खेलकर अपनी पारी में पांच चौके जमाए। रायुडू का यह छठा वनडे अर्धशतक है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 1000 वनडे रन भी पूरे कर लिए और 29 पारियों में वह इस आंकड़े तक पहुंचे। राहुल ने पदार्पण मैच में जहां शतक जमाया, वहीं करुण नायर (7) कोई कमाल नहीं कर सके। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ शतक जमा चुके राहुल ने कुछ बेहतरन शाट खेले।

लुईविले: बॉक्सिंग के महान खिलाड़ी और नागरिक अधिकारों की वकालत करने वाले ‘‘दि ग्रेटेस्ट’’ के नाम से मशहूर मुहम्मद अली को उनके गृह नगर लुईविले की सड़कों पर उतरे हजारों ने गुलाब के फूलों की बारिश कर उन्हें आखिरी विदाई दी। पर्किंसंस बीमारी से काफी लंबी लड़ाई के बाद 74 साल के अली ने पिछले हफ्ते आखिरी सांसें ली थीं। तीन बार हेवीवेट विश्व चैंपियन के विजेता रह चुके अली के लिए एक विशाल अंतिम यात्रा, उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए एक निजी कार्यक्रम और सार्वजनिक स्मृति सभा के साथ उन्हें अंतिम विदाई के लिए किए जा रहे दो दिनों का कार्यक्रम संपन्न होगा। दो घंटे से भी ज्यादा समय तक अमेरिका के केंटकी प्रांत के इस शहर में अली की अंतिम यात्रा धीमी गति से बढ़ती रही । इस शहर की आबादी 600,000 लाख है । अली का जन्म 1942 में लुईविले में ही हुआ था। अली के मुरीद इस मौके पर तस्वीरें ले रहे थे, हंस-मुस्कुरा रहे थे और अली के नाम के नारे लगा रहे थे। लोगों ने अली का पार्थिव शरीर लेकर बढ़ रही गाड़ी पर लाल गुलाब के फूल बरसाए। अली के नाम की एक टी-शर्ट पहने टोया जॉनसन ने बताया, ‘बच्चे उन्हें प्यार करते हैं । इस पड़ोस में वह हमेशा उम्मीद के साथ रहे। नौजवानों के लिए वह एक मिसाल हैं।’

नई दिल्ली: साइना नेहवाल लंबे समय से फॉर्म की तलाश में थीं। ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में साइना ने सुपरफॉर्म में चल रहीं थाइलैंड की रैटचेनॉक इंटेनॉन को एक मैराथन मैच में हराकर शानदार जीत दर्ज की। हैदराबाद की साइना नेहवाल और गुंटूर के किदांबि श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज़ के क्वार्टर फ़ाइनल मैचों में जीत हासिल कर टूर्नामेट के सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है। साढ़े सात लाख रुपये की इनामी रकम वाले इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फ़ाइनल में साइना ने 2013 की वर्ल्ड चैंपियन रैटचेनॉक इंटेनॉन को 28-26, 21-16 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली। साइना ने इस मैच को जीतने में 56 मिनट का वक्त लिया। सेमीफ़ाइनल में साइना की टक्कर वर्ल्ड नंबर 2 चीनी खिलाड़ी यिहान वैंग से होगी। 8वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली साइना के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। साइना और यिहान वैंग के बीच अब तक हुए 15 मुक़ाबलों में भारतीय स्टार ने सिर्फ़ 4 मैच जीते हैं, 11 मुक़ाबले चीनी स्टार के नाम रहे हैं। पुरुष सिंगल्स में गुंटूर के के श्रीकांत ने कोरिया के क्वांग ही हिओ को 21-18, 21-17 से सिर्फ़ 36 मिनट में हरा दिया। सेमीफ़ाइनल में श्रीकांत की टक्कर डेनमार्क के हान्स-क्रिस्टिएन विटिंघस से होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख